Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस  ताजमहल पहुंचे, आगरा में धारा 163 और...

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस  ताजमहल पहुंचे, आगरा में धारा 163 और हाईअलर्ट लागू

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस (J.D. Vance) बुधवार सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगरा पहुंचे। उन्होंने यहां परिवार के साथ ताजमहल देखा। उनके साथ 32 गाड़ियों का लंबा काफिला था, जिसमें अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात थे। इससे पूर्व वेंस का विमान आगरा एयरपोर्ट पर उतरा जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए रद्द, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पूरे आगरा शहर में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

धारा 163 लागू, सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक

आगरा पुलिस ने जिले में धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत 5 या उससे अधिक लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होना प्रतिबंधित है। बिना अनुमति किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस या प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। आगरा के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

3500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, ट्रैफिक पूरी तरह बंद

डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार, वेंस के तीन घंटे के दौरे के दौरान उनके काफिले के गुजरने वाले रास्तों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं है। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के कमांडो और अधिकारी लगातार सतर्क रहेंगे। सुरक्षा के लिए आगरा में 20 आईपीएस अधिकारियों और 3500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं वेंस

जेडी वेंस इस समय भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंगलवार को वे जयपुर पहुंचे, जहां आमेर किले का दौरा किया। अब उनकी यात्रा की सबसे प्रमुख झलक ताजमहल पर है, जहां वे करीब 45 मिनट का समय व्यतीत करेंगे।

अन्य खबरें