Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर...

हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया

हरियाणा की रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया। जानिए उनकी प्रेम कहानी और खास शादी के बारे में।

नेशनल ब्रेकिंग: हरियाणा की जानी-मानी रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। 31 साल की विनेश ने अपने इंस्टाग्राम पर पति सोमवीर राठी के साथ एक प्यारी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है – “ऑवर लव स्टोरी कंटीन्यू विद न्यू चैप्टर”। इसके साथ ही उन्होंने बेबी फुटप्रिंट और लव का सिंबल भी जोड़ा है।

परिवार ने दी खुशखबरी की पुष्टि

विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके घर में खुशियों की दस्तक होने वाली है। उनकी पुत्रवधू तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि विनेश फोगाट ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती से संन्यास लिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि अब वह अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।

प्रेम कहानी से शादी तक का सफर

जुलाना क्षेत्र के बख्ता खेड़ा गांव के निवासी सोमवीर राठी और विनेश की मुलाकात रेलवे की नौकरी के दौरान हुई थी। शुरुआत में ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों को कुश्ती का शौक था, जो उन्हें करीब लाया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।

शादी में लिया था खास 8वां फेरा

2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर ने विनेश को प्रपोज किया। उसी साल 14 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। खास बात ये है कि हिंदू रीति-रिवाजों में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8वां फेरा भी लिया। यह फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ की शपथ के साथ पूरा किया गया, जिससे उनकी शादी और भी खास बन गई।

अन्य खबरें