इस साल गर्मी के मौसम में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने की चेतावनी के कारण एयर कंडीशनर (AC), कूलर और पंखों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। इस स्थिति का सबसे अधिक लाभ कूलिंग सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों, खासकर Voltas को होने की संभावना है। ये चेतवानी भारतीय मौसम विभाग ने जारी की हैं। इससे कूलिंग कंपनियों को जोदार मुानाफा हाे सेकता है। इनमें सबसे प्रमुख कंपनी वाेल्टास है।
Voltas का मार्केट और मौजूदा स्थिति
Voltas, टाटा ग्रुप की कंपनी, तीन प्रमुख बिजनेस सेगमेंट में कार्यरत है, जिसमें यूनिटरी प्रोडक्ट्स (UPBG) सबसे महत्वपूर्ण है। यह सेगमेंट रूम एयर कंडीशनर, एयर और वाटर कूलर और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है।
- Voltas के पास AC मार्केट में 20.5% का मार्केट शेयर है।
- रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 5.1% है।
- वॉशिंग मशीन सेगमेंट में Voltas का 8.3% और सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सेगमेंट में 16.7% मार्केट शेयर है।
- UPBG सेगमेंट से कंपनी के कुल रेवेन्यू का 63% हिस्सा आता है।
पिछले साल Voltas ने 2 मिलियन से अधिक AC यूनिट्स बेचे, जो कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है। इस बार भी मांग बढ़ने की पूरी संभावना है।
Voltas की आगामी योजनाएं
गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए Voltas ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने कंप्रेसर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 अरब रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान किया है। चेन्नई में एक नई AC मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार की जा रही है, जो इस साल गर्मियों से काम करना शुरू कर देगी।
इसके अलावा, Voltas Beko अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने और ई-कॉमर्स बिक्री में मजबूती लाने की दिशा में काम कर रहा है।
शेयर प्राइस में उछाल की संभावना
गर्मी के मौसम में AC और कूलिंग प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़ोतरी से Voltas के शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिल सकता है। बीते एक महीने में Voltas का शेयर 11% तक चढ़ चुका है, जो बाजार के औसत ट्रेंड से अलग है।
हालांकि, निवेशकों को कंपनी के रिटर्न रेश्यो (ROE 4.4%, ROCE 8.5%) और प्री-कोविड स्तरों की तुलना में लाभप्रदता पर ध्यान देना चाहिए। अगर इस गर्मी में IMD की चेतावनी सही साबित होती है, तो Voltas और अन्य कूलिंग कंपनियों को रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का अवसर मिल सकता है।