Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजHindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों की शुरुआत: गोवा, बेंगलुरु और...

Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों की शुरुआत: गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 1 मार्च 2025 से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नई उड़ानें शुरू हो रही हैं। अब दिल्ली-एनसीआर के लोग इन शहरों तक सीधे हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे।

गाजियाबाद. गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट से अब और भी उड़ानों का विस्तार हो रहा है। शनिवार, 1 मार्च 2025 से इस एयरपोर्ट से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इन शहरों तक पहुंचने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने हाल ही में कहा कि हिंडन सिविल टर्मिनल से प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की प्रक्रिया लगातार जारी है और उनकी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू हों।

नए मार्ग और उड़ानें

वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, किशनगढ़ और नांदेड के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अब 1 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए भी उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा। तीनों शहरों के लिए प्रतिदिन उड़ानें उपलब्ध होंगी।

इस तरह रहेंगी उड़ानें

1 मार्च 2025 से हिंडन एयरपोर्ट से कुल 8 शहरों के लिए उड़ानें संचालित होंगी। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग भी पहली फ्लाइट से गोवा के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:40 बजे गोवा के लिए फ्लाइट रवाना होगी और यह दोपहर 1:15 बजे गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। शाम 4 बजे बेंगलुरु के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो 6:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। शाम 5:15 बजे कोलकाता के लिए फ्लाइट रवाना होगी, जो रात 7:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। फ्लाइट्स का किराया एयरलाइन की डायनेमिक प्राइसिंग नीति के आधार पर बदल सकता है और अधिक जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अन्य खबरें