97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में कोनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में बोलकर भारतीय दर्शकों को खास पल दिया। फिल्म 'अनोरा' ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीते, जबकि प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की प्रोड्यूस फिल्म 'अनुजा' हार गई। भारतीय दर्शकों को निराशा का सामना करना पड़ा।
हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो, 97वें ऑस्कर 2025 की शुरुआत 2 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुई। इस अवॉर्ड समारोह में होस्ट कोनन ओ’ब्रायन ने भारतीय दर्शकों के लिए एक खास पल बना दिया। उन्होंने स्टेज पर अचानक हिंदी में बात करके सभी को चौंका दिया। इस मजेदार हरकत ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया और समारोह को और भी यादगार बना दिया।
एड्रिअन ब्रॉडी और मिकी मेडिसन ने जीते प्रमुख पुरस्कार
इस साल के ऑस्कर में फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, फिल्म अनोरा के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता। फिल्म अनोरा ने इस साल सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी शामिल हैं। इसके अलावा, फिल्म द ब्रूटलिस्ट ने 3 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ को मिली हार
प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की प्रोड्यूस की हुई शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिससे भारतीय दर्शकों को ऑस्कर जीतने की उम्मीद जगी थी। लेकिन, इस श्रेणी में ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने जीत हासिल की, जिससे भारतीयों को निराशा का सामना करना पड़ा।
भारत को निराशा, लेकिन उम्मीदें बरकरार
इस बार भारत को ऑस्कर में निराशा ही हाथ लगी है। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय सिनेमा के लिए अभी भी उम्मीदें जिंदा हैं। भारत की तरफ से यह अंतिम उम्मीद थी, जो अब टूट चुकी है।