Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजजींद में मां-बेटी के साथ हैवानियत: शराबी ने सुअर कहने पर किया...

जींद में मां-बेटी के साथ हैवानियत: शराबी ने सुअर कहने पर किया गैंगरेप, 5 साल की बच्ची की हत्या

हरियाणा के जींद में 21 अप्रैल की रात एक ऐसी वारदात हुई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। चार शराबी, जिनमें एक 46 साल का हमीद खान, 18 साल के बीरू, शिवा और एक 13 साल का नाबालिग शामिल था, नशे में धुत होकर एक महिला की झुग्गी के पास पहुंचे। महिला का पति उस वक्त बाहर गया था। शराबियों ने महिला से किसी बात पर बहस शुरू कर दी। बहस इतनी बढ़ गई कि महिला ने गुस्से में हमीद को सुअर कह दिया। बस, यही बात हमीद को इतनी चुभ गई कि उसने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर ऐसा कांड कर डाला, जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल जाए।

महिला को घसीटा, रेलवे लाइन के पास की दरिंदगी

हमीद का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला के बाल पकड़े और उसे घसीटते हुए पास की रेलवे लाइन के किनारे कूड़े के ढेर तक ले गए। वहां सुनसान जगह देखकर हमीद ने महिला के साथ रेप किया। लेकिन ये हैवानियत यहीं नहीं रुकी। महिला की चीखें सुनकर उसकी 5 साल की मासूम बेटी वहां पहुंच गई। बच्ची अपनी मां को बचाने की कोशिश में थी, लेकिन इन दरिंदों ने उसे भी नहीं बख्शा।

मासूम बच्ची बनी हैवानों का शिकार

मां की हालत देखकर बच्ची रोने लगी। लेकिन आरोपियों ने उसे कंबल में लपेट लिया और बारी-बारी से उसके साथ भी रेप किया। बच्ची दर्द से चिल्ला रही थी, छटपटा रही थी, लेकिन इन हैवानों का दिल नहीं पसीजा। जब बच्ची की चीखें बंद नहीं हुईं, तो शिवा और उसके साथियों ने उसका मुंह और गला इतनी जोर से दबाया कि उसकी सांसें थम गईं। मासूम की जान चली गई। इसके बाद भी इन दरिंदों ने महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया। जब महिला बेसुध होकर कूड़े के ढेर पर गिर पड़ी, तब जाकर ये लोग वहां से भागे।

परिजनों ने दफनाया शव, लेकिन सच आया सामने

सुबह जब लोगों ने बच्ची का शव देखा, तो उसके मुंह से खून निकल रहा था। गले पर चोट के निशान थे और टांगों पर भी खून के धब्बे थे। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। परिजनों ने इसे सामान्य मौत समझकर बच्ची के शव को बनखंडी महादेव मंदिर के पास श्मशान घाट में दफना दिया। मां 23 अप्रैल की शाम तक होश में नहीं आई। जब उसे होश आया, तो उसने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। 24 अप्रैल को महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तेजी दिखाई, चारों आरोपी पकड़े गए

महिला की शिकायत के बाद जींद सिटी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्ची के शव को कब्र से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर PGI भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी, क्योंकि उसमें बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया और पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी। 26 अप्रैल को पुलिस को खबर मिली कि चारों आरोपी ईक्कस बाईपास नहर पुल के पास छिपे हैं। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और चारों को धर दबोचा। 27 अप्रैल को तीन आरोपियों—हमीद, बीरू और शिवा—को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

आरोपियों और पीड़ित का एक ही इलाका

पुलिस की जांच में पता चला कि सभी आरोपी और पीड़ित परिवार जींद के एक ही इलाके में रहते हैं और कूड़ा बीनने का काम करते हैं। पीड़ित परिवार मूल रूप से गुजरात का है, लेकिन कई सालों से जींद में बस्ती में रह रहा है। इस वारदात ने पूरे इलाके में गुस्सा और डर फैला दिया है। लोग सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. जींद में 21 अप्रैल की रात शराब के नशे में चार लोगों ने महिला से बहस की, सुअर कहने पर गुस्सा हो गए।
  2. महिला को रेलवे लाइन के पास घसीटकर ले गए, हमीद ने रेप किया, फिर बाकियों ने भी दरिंदगी की।
  3. मां की चीख सुन 5 साल की बेटी आई, आरोपियों ने उससे भी गैंगरेप किया और चिल्लाने पर हत्या कर दी।
  4. बच्ची का शव परिजनों ने दफनाया, मां ने होश में आकर 24 अप्रैल को पुलिस को बताया, शव निकालकर पोस्टमॉर्टम हुआ।
  5. पुलिस ने 26 अप्रैल को चारों आरोपियों को बाईपास नहर पुल से पकड़ा, तीन को रिमांड पर लिया, नाबालिग सुधार गृह भेजा।
अन्य खबरें