Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा कैबिनेट का बड़ा ऐलान: अग्निवीर के शहीद होने पर मिलेगा 1...

हरियाणा कैबिनेट का बड़ा ऐलान: अग्निवीर के शहीद होने पर मिलेगा 1 करोड़, कलाकारों को मिलेगी हर महीने पेंशन

हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को भी अब 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जैसे अब तक सैनिकों को दी जाती रही है। सीएम सैनी ने बताया कि पिछले दो सालों में हरियाणा से 5120 अग्निवीर भर्ती हुए हैं और 2024-25 में लगभग 2000 और भर्ती हो चुके हैं।

लोक कलाकारों को अब हर महीने मिलेगी पेंशन

हरियाणा की कैबिनेट ने ‘पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना’ को मंज़ूरी दी है। इस योजना के तहत 60 साल से ज़्यादा उम्र और 20 साल का अनुभव रखने वाले कलाकारों को आर्थिक मदद दी जाएगी। जिनकी पारिवारिक सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें 10,000 रुपए और 3 लाख तक की आय वालों को 7,000 रुपए हर महीने मिलेंगे।

शराब के ठेकों पर नई सख्ती और आबकारी नीति

कैबिनेट में नई आबकारी नीति को हरी झंडी दे दी गई है। अब शराब के ठेके स्कूल, मंदिर, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों से कम से कम 150 मीटर दूर होंगे, पहले ये दूरी 75 मीटर थी। नेशनल और स्टेट हाईवे से दिखने वाले ठेकों पर बोर्ड लगाना मना होगा। नियम तोड़ने पर पहली बार 1 लाख, दूसरी बार 2 लाख और तीसरी बार 3 लाख जुर्माना लगेगा, फिर लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

गोशालाओं और गायों के लिए 500 करोड़ का बजट

सरकार ने गो सेवा आयोग का बजट 2 करोड़ से बढ़ाकर सीधे 500 करोड़ कर दिया है। नई गोशालाएं बनाने के लिए ज़मीन की खरीद-बिक्री में स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी। साथ ही पंजीकृत गोशालाओं की ज़मीन को अब निजी या कमर्शियल कामों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

AI विकास परियोजना और डिजिटल सुधारों को हरी झंडी

हरियाणा को AI हब बनाने की दिशा में भी अहम कदम उठाया गया। 474.39 करोड़ की लागत से AI विकास परियोजना को मंज़ूरी दी गई है, जिसे वर्ल्ड बैंक का सहयोग मिलेगा। गुरुग्राम में ग्लोबल AI सेंटर और पंचकूला में एडवांस्ड कंप्यूटिंग सेंटर बनेगा। साथ ही नगर निकायों में 100 साल पुराना सिंगल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम हटाकर डबल एंट्री सिस्टम लागू कर दिया गया है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. अग्निवीर के शहीद होने पर उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
  2. कलाकारों को हर महीने 7 से 10 हजार रुपए तक की पेंशन मिलेगी।
  3. शराब के ठेके अब स्कूल, धार्मिक स्थलों से 150 मीटर दूर होंगे और नियम तोड़ने पर सख्त जुर्माना लगेगा।
  4. गोशालाओं के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट और ज़मीन पर स्टांप ड्यूटी से राहत मिलेगी।
  5. AI परियोजना को मंज़ूरी, गुरुग्राम और पंचकूला में बनेंगे आधुनिक टेक सेंटर।
अन्य खबरें