Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजMLA के रिश्वत कांड में ज़मीन के नीचे से निकले 20 लाख:...

MLA के रिश्वत कांड में ज़मीन के नीचे से निकले 20 लाख: भांजे ने चुपचाप गाड़े थे, ACB ने खेत से किए बरामद

बांसवाड़ा की बागीदौरा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को 20 लाख रुपये बरामद किए जो जमीन में गाड़े गए थे। ये वही पैसे हैं जो कथित तौर पर रिश्वत के तौर पर लिए गए थे और विधायक ने अपने भांजे को दिए थे।

भांजे ने पैसे पहुंचाए, फिर गाड़ दिए गए

ACB की टीम जब 4 मई को जयकृष्ण पटेल के घर छापा मारने पहुंची थी, उसी वक्त एक युवक पैसे लेकर भागा था। मोबाइल सर्विलांस की मदद से ACB ने विधायक के रिश्तेदार जसवंत को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि पैसे उसने अपने परिचित जगराम को दिए थे। जगराम जयपुर के प्रतापनगर इलाके में रहता है।

जयपुर में जमीन में छिपाए गए थे नोट

जसवंत के बताए अनुसार, ACB की टीम उसे लेकर जगराम के इंदिरा गांधी नगर स्थित घर पहुंची। वहां से जमीन खोदकर 20 लाख रुपये बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि विधायक ने पैसे पहले अपने भांजे रोहित को सौंपे थे। फिर रोहित ने उन्हें जसवंत को दे दिया, जिससे कहा गया कि ये पैसे जगराम को देकर छिपा दे। जगराम ने घर के आंगन में पैसे गाड़ दिए थे।

MLA को कोर्ट लाया गया नंगे पैर

ACB ने सोमवार को जयकृष्ण पटेल को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट परिसर में सबकी नजरें विधायक पर थीं क्योंकि वो नंगे पैर पहुंचे थे। दरअसल, वकीलों की हड़ताल के चलते पैदल कोर्ट लाया जा रहा था और इसी दौरान उनकी चप्पल टूट गई। लौटते वक्त पुलिस ने चप्पल की व्यवस्था कर दी थी।

कोर्ट से दो दिन की रिमांड, MLA बोले- मुझे फंसाया गया

कोर्ट ने जयकृष्ण पटेल और उनके रिश्तेदार को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट से बाहर आते ही जयकृष्ण ने मीडिया से कहा- “मुझे फंसाया गया है, मैंने कुछ नहीं किया।” इसके बाद उन्हें ACB मुख्यालय ले जाया गया। इधर ACB ने विधायक क्वार्टर्स के CCTV फुटेज सीज कर लिए हैं और सर्वर रूम की जांच FSL से करवाई जा रही है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. ACB ने BAP विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वत के 20 लाख रुपये जयपुर में जमीन से बरामद किए।
  2. विधायक ने पैसे अपने भांजे को दिए, जिसने रिश्तेदार के ज़रिए उन्हें छिपवा दिया।
  3. पैसे जयपुर के प्रतापनगर में एक घर के आंगन में गाड़े गए थे।
  4. विधायक को कोर्ट नंगे पैर ले जाया गया, चप्पल रास्ते में टूट गई थी।
  5. कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी, विधायक ने खुद को बताया बेगुनाह।
अन्य खबरें