Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजISI की बड़ी साजिश बेनकाब: अमृतसर में SSOC ने RPG, IED और...

ISI की बड़ी साजिश बेनकाब: अमृतसर में SSOC ने RPG, IED और ग्रेनेड के साथ स्लीपर सेल का जखीरा पकड़ा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत में छिपे आतंकी नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने की साजिश रच रही है। अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर ऐसी ही एक बड़ी आतंकी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस ने एक गुप्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में खतरनाक आतंकी सामान बरामद किया है, जो किसी भी बड़े हमले की योजना की तरफ इशारा करता है।

जंगल से मिला आतंक का जखीरा

SSOC की टीम ने टिब्बा नांगल-कुलार रोड (SBS नगर) के पास एक जंगली इलाके में छिपाकर रखे गए आतंकी हार्डवेयर को जब्त किया है। इसमें दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच P-86 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि इस ऑपरेशन के पीछे ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों का हाथ है।

स्लीपर सेल को फिर से जिंदा करने की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, ISI ने भारत में स्लीपर सेल को फिर से एक्टिव करने के लिए एक कॉर्डिनेटेड नेटवर्क तैयार किया था। खासतौर पर पंजाब को इस साजिश का केंद्र बनाया गया था। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन हथियारों के जरिए राज्य में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

LoC पर 12वीं रात भी गोलीबारी

उधर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार 12वीं रात सीजफायर का उल्लंघन हुआ। कई सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

5 सीमावर्ती जिलों में भारी फायरिंग

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, 5 और 6 मई की रात को कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई। इनमें से पांच जिले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र हैं, जहां लगातार गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, सांबा और कठुआ जिलों में फिलहाल शांति बनी हुई है।

सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा, हाई अलर्ट जारी

देश में आतंकी नेटवर्क की सक्रियता और सीमा पर हो रही लगातार गोलीबारी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया इनपुट के अनुसार, ISI भारत में और भी कई जगहों पर स्लीपर सेल को एक्टिव करने की कोशिश कर सकता है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

अन्य खबरें