Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजशंभू थाने पर घेराव से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट, किसान नेता नजरबंद;...

शंभू थाने पर घेराव से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट, किसान नेता नजरबंद; मंडियों में जुटे किसानों को रोका गया

शंभू बॉर्डर से जुड़ी घटनाओं के चलते मंगलवार को पंजाब पुलिस ने शंभू थाने पर भारी फोर्स तैनात कर दी है। यह तैनाती संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) द्वारा घोषित थाने के घेराव को देखते हुए की गई है। हाल ही में बॉर्डर से हटाए गए किसानों का आरोप है कि उनके ट्रैक्टर-ट्रॉलियों समेत कई सामान चोरी हो गया, जिसकी शिकायत के बावजूद उन्हें अब तक वापस नहीं मिला।

डल्लेवाल नजरबंद, सरकार की सतर्कता और बढ़ी

भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल को सोमवार सुबह फरीदकोट में उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया। पुलिस का मानना है कि डल्लेवाल के नेतृत्व में किसान शंभू थाने की ओर कूच कर सकते हैं, इसी कारण पहले से सख्त पहरा लगाया गया है। पुलिस की रणनीति साफ है—किसी भी हालात में भीड़ को थाने तक नहीं पहुंचने देना।

मंडी के गेट बंद, किसानों को रोका

अजीतवाल अनाज मंडी, जहां किसान और मजदूर शंभू के लिए एकत्र हो रहे थे, वहां पुलिस ने गेट बंद कर किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया। मंडी में स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन किसान नेताओं में रोष है कि उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से भी रोका जा रहा है।

किसानों का दावा है कि शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कराए जाने के दौरान उनके वाहन, ट्रालियां और अन्य सामान चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था, लेकिन अधिकतर किसान अब भी सामान वापसी की राह देख रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर 6 मई को थाने के घेराव की घोषणा की गई थी।

डल्लेवाल बोले- “लोगों की आवाज दबाई जा रही है”

नजरबंदी के बाद डल्लेवाल ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से थाने के घेराव की योजना बनाई गई थी, लेकिन उससे घबराकर प्रशासन किसानों को रोकने और गिरफ्तार करने पर उतर आया है। उन्होंने इंसाफ पसंद लोगों से सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

अन्य खबरें