Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजAFG vs ENG Match Highlights: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से किया...

AFG vs ENG Match Highlights: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से किया बाहर, जादरान ने रचा इतिहास

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया। इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिससे अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया। इस हार के साथ इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है।

नेशनल ब्रेकिंग: अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी और सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह बनाए रखी। अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत बनी हार की वजह

इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 30 रनों के स्कोर पर ही टीम ने दो अहम विकेट गंवा दिए। अजमतुल्लाह उमरजई ने फिल सॉल्ट (12) को क्लीन बोल्ड किया और मोहम्मद नबी ने जेमी स्मिथ (9) को कैच आउट कराया।

काम नहीं आया जो रूट का शतक

बेन डकेट और जो रूट ने 68 रनों की साझेदारी की, लेकिन डकेट (38) राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जो रूट ने जोस बटलर के साथ 83 रन जोड़े, लेकिन 216 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। जो रूट ने 111 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।

इब्राहिम जादरान की ऐतिहासिक पारी

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने चैम्पियंस ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए 177 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 146 गेंदों में 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से यह शानदार शतक जड़ा। जादरान के अलावा अजमतुल्लाह उमरजई (41), हशमतुल्लाह शाहिदी (40) और मोहम्मद नबी (40) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं। अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 325 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

अन्य खबरें