9 अप्रैल 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जा रही Air India की फ्लाइट AI 2336 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजनेस क्लास में बैठे एक यात्री ने पास में बैठे अन्य पैसेंजर पर पेशाब कर दिया। घटना फ्लाइट के लैंडिंग के दौरान घटी। चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी यात्री सीट 2D पर बैठा था और उसने अचानक यह अशोभनीय हरकत की।
पीड़ित यात्री एक बड़ी कंपनी के अधिकारी
जिस व्यक्ति पर पेशाब किया गया, वह एक प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत हैं। एयरलाइन के अनुसार, पीड़ित ने फ्लाइट के दौरान ही इस घटना की जानकारी क्रू मेंबर्स को दी। हालांकि, जब उसे थाईलैंड में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया, तो उसने तुरंत शिकायत करने से इनकार कर दिया।
एयर इंडिया ने दी सफाई, बनाई गई जांच समिति
Air India की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क्रू ने DGCA के दिशानिर्देशों के तहत तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को चेतावनी दी गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन ने एक स्वतंत्र जांच समिति गठित कर दी है, जो यह तय करेगी कि आरोपी के खिलाफ क्या अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएं।
आरोपी ने माफी मांगी, लेकिन सवाल कायम
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी यात्री ने अपनी गलती स्वीकार की और पीड़ित से माफी भी मांगी। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिरकार ऐसी घटनाएं लगातार क्यों हो रही हैं, खासकर जब यह बिजनेस क्लास जैसी हाई-प्रोफाइल कैटेगरी में हुई हो।
पुरानी घटनाएं फिर चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब Air India की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक हरकत सामने आई है। नवंबर 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। उस मामले में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उस घटना के बाद एयर इंडिया की छवि को गहरा धक्का लगा था और DGCA ने कड़े निर्देश जारी किए थे।

- एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 में एक यात्री ने बिजनेस क्लास में सहयात्री पर पेशाब कर दी।
- यह घटना 9 अप्रैल 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में हुई।
- पीड़ित यात्री ने फ्लाइट के दौरान शिकायत नहीं की लेकिन Airline ने जांच समिति गठित की है।
- आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी, लेकिन सोशल मीडिया पर नाराज़गी है।
- इससे पहले भी एयर इंडिया की उड़ानों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे एयरलाइन की छवि पर असर पड़ा है।