केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे कोटपूतली जिले के पावटा में चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह इस महायज्ञ में पूर्णाहुति देंगे और उसके बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, वे बाबा बालकनाथ की समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना करेंगे।
1 लाख लोगों के जुटने की संभावना
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। अमित शाह हेलीकॉप्टर से पावटा पहुंचेंगे। उनके लिए सभास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक अस्थायी हेलीपेड बनाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल पांडाल तैयार किया जा रहा है, जहां अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे। अनुमान है कि इस महायज्ञ में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
एक साल से चल रहा है महायज्ञ
रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन एक साल से बाबा बालकनाथ आश्रम में हो रहा है। इस महायज्ञ का उद्देश्य देश में शांति और धर्म की स्थापना है। हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार, यह महायज्ञ विश्व शांति और कल्याण के लिए किया जा रहा है।
देशभर से श्रद्धालु इस महायज्ञ में हिस्सा ले रहे हैं। महायज्ञ के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति से आयोजन को और अधिक भव्यता मिलेगी। आयोजकों का कहना है कि शाह के आने से कार्यक्रम में और अधिक उत्साह का माहौल बनेगा।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जा रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पावटा और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।