शनिवार को ईरान के मशहूर बंदर अब्बास पोर्ट पर अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की जान चली गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि ज्वलनशील पदार्थों को ठीक तरीके से स्टोर न करने की वजह से यह भयानक हादसा हुआ।
घटना स्थल पर मचा हड़कंप
जहां धमाका हुआ, वह जगह शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में है। यहां बड़े-बड़े ट्रांसपोर्ट कंटेनर रखे जाते हैं, जिनमें ऑयल और दूसरे पेट्रोकेमिकल्स का स्टोरेज होता है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेजी से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। राहत की बात यह रही कि धमाके से एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
राहत और बचाव का काम जारी
इलाके में अभी भी बचाव अभियान जारी है। इमरजेंसी सेवाएं और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे धुएं के गुबार आसमान में उठ रहे थे और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। कई गाड़ियां भी धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
ईरान की औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल
ईरान में इंटरनेशनल पाबंदियों की वजह से जरूरी उपकरण और टेक्नोलॉजी नहीं मिल पाती, इसी कारण वहां आए दिन इंडस्ट्री से जुड़े हादसे होते रहते हैं। 2020 में भी इसी पोर्ट के कंप्यूटर सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ था, जिसको लेकर ईरान ने इजराइल पर आरोप लगाया था। तब भी कई दिनों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा था।
परमाणु समझौते की बातचीत के बीच हादसा
यह धमाका ऐसे समय पर हुआ है जब ईरानी अधिकारी अमेरिका के साथ नए परमाणु समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में यह हादसा देश की सुरक्षा और औद्योगिक ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े करता है। बंदर अब्बास पोर्ट, जो तेहरान से करीब 1000 किलोमीटर दूर है, हमेशा से ईरान की कारोबारी धड़कन माना जाता रहा है।

- ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर धमाका, 4 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा घायल
- ज्वलनशील पदार्थों के गलत स्टोरेज की वजह से हादसा हुआ
- रेस्क्यू टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं
- सोशल मीडिया पर धमाके के धुएं और भगदड़ के वीडियोज वायरल
- हादसे के वक्त अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर बातचीत जारी थी