Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजबाड़मेर में पुलिस ने ATM कैश वैन से 7 क्विंटल डोडा-पोस्त पकड़ा,...

बाड़मेर में पुलिस ने ATM कैश वैन से 7 क्विंटल डोडा-पोस्त पकड़ा, आरोपी फरार

राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले में एक ATM कैश ट्रांजिट वाहन से 7 क्विंटल 38 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। इस वाहन पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था, जिससे तस्कर पुलिस को चकमा देकर मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से पहले ही आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

खेत में खड़ी थी संदिग्ध कैश वैन

पुलिस को सूचना मिली थी कि लूणवा जागीर के भोलागर नगर ग्राम पंचायत में एक खेत के अंदर बने कमरे में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। जांच करने पर वहां एक ATM कैश ट्रांजिट वाहन खड़ा मिला। तलाशी के दौरान उसमें भारी मात्रा में डोडा-पोस्त के साथ-साथ 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रही थी सिक्योरिटी कंपनी की गाड़ी

जांच में सामने आया कि आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए CMS सिक्योरिटी कंपनी के कैश वैन का उपयोग कर रहे थे। गाड़ी के आगे और पीछे ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था, ताकि कोई शक न करे। वाहन के अंदर से एक सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफॉर्म भी मिली है, जिससे यह साफ होता है कि तस्कर पूरी योजना बनाकर काम कर रहे थे।

रात के समय होनी थी सप्लाई, पुलिस पहुंचने से पहले भागे आरोपी

गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम ने इस गाड़ी को शाम के समय खेत में खड़ा पाया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थों की सप्लाई रात के समय की जानी थी। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी सुनील, सुरेंद्र और नरेश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

तस्करों के नए तरीकों से सतर्क हुई पुलिस

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तस्कर अब कैश ट्रांजिट वैन, सरकारी गाड़ियों और सिक्योरिटी वाहनों का इस्तेमाल करने लगे हैं, ताकि आसानी से कड़ी निगरानी से बचा जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में ATM कैश ट्रांजिट वाहन से 7 क्विंटल 38 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया।
  • वाहन पर ‘भारत सरकार’ लिखा था, जिससे तस्कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे।
  • वाहन की तलाशी में 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
  • पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुनील, सुरेंद्र और नरेश नाम के आरोपी फरार हो गए।
  • पुलिस अब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है।
अन्य खबरें