Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजवक्फ कानून को लेकर बंगाल में बवाल जारी: मुर्शिदाबाद में 3 की...

वक्फ कानून को लेकर बंगाल में बवाल जारी: मुर्शिदाबाद में 3 की मौत, उपद्रवियों ने पिता-पुत्र हुआ मर्डर, इंटरनेट बंद

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन ने विकराल रूप ले लिया है। मुर्शिदाबाद, मालदा, नॉर्थ 24 परगना और हुगली जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है और 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया, कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं। हिंसा का सिलसिला 10 अप्रैल से जारी है।

मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या

सबसे ज्यादा तनाव मुर्शिदाबाद जिले में देखा गया, जहां धुलियान क्षेत्र में रहने वाले मूर्तिकार हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे। तीसरी मौत शुक्रवार को हुई, जब एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

1600 केंद्रीय जवान और धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 1600 केंद्रीय बल के जवान पश्चिम बंगाल भेजे हैं। इनमें BSF की 300 जवानों की टुकड़ी भी शामिल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। अब तक लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हाईकोर्ट सख्त, NIA जांच की मांग पर विचार

राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें NIA जांच और केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए। जस्टिस सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि राज्य में कई इलाकों में बर्बरता की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन पर आंखें मूंदना मुमकिन नहीं।

गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से की बातचीत

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य किया जाए और सुरक्षा उपायों में कोई कमी न रहे।

ADG बोले- पुलिस ने गोली नहीं चलाई, BSF की संभावना

कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ADG (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कहा कि शनिवार की घटनाओं की जानकारी अभी शुरुआती स्तर पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से गोली नहीं चली है, हालांकि BSF द्वारा फायरिंग की संभावना से इंकार नहीं किया गया।

ममता बनर्जी की अपील: “दंगा न करें, सबकी जान कीमती”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून केंद्र सरकार का है और राज्य में इसे लागू नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर राजनीति के नाम पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया।

सीएम ममता बनर्जी ने बंगाली में पोस्ट किया है, इसका हिंदी में अनुवाद है-

‘सबसे निवेदन

सभी धर्मों के अनुयायियों और हर वर्ग के नागरिकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया शांति बनाए रखें, संयम बरतें। धर्म के नाम पर कोई भी अधार्मिक आचरण न करें। हर एक जीवन अनमोल है। कृपया राजनीति के लिए दंगे न कराएं, न ही उसका हिस्सा बनें। जो लोग दंगे कर रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

ध्यान रखें, जिस कानून को लेकर गुस्सा व्यक्त किया जा रहा है, वह कानून हमने नहीं बनाया है। यह कानून केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है। इसलिए यदि किसी को उत्तर चाहिए, तो वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए।

हमने इस विषय पर अपना रुख साफ कर दिया है—हम इस कानून का समर्थन नहीं करते और यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। फिर दंगे किस लिए?

साथ ही यह भी स्पष्ट कर दें कि जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम किसी भी हिंसक गतिविधि को सहन नहीं करेंगे।

कुछ राजनीतिक दल धर्म का दुरुपयोग कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। कृपया उनकी भड़काऊ बातों में न आएं।

मेरे अनुसार, धर्म का अर्थ है—मानवता, करुणा, सभ्यता और सद्भाव। अतः आप सभी शांति और सौहार्द बनाए रखें—यही मेरी आप सभी से अपील है।’

11 अप्रैल को भी हिंसा, क्रूड बम से हमला

मुर्शिदाबाद, मालदा और हुगली जिलों में 11 अप्रैल को भी उपद्रवियों ने हिंसा की। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि पुलिस पर पथराव और क्रूड बम से हमले किए गए। सुइटी थाना क्षेत्र के साजूर क्रॉसिंग पर हमले में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।

अन्य खबरें