पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच तनाव अब कोर्ट तक पहुंच गया है। सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने याचिका दायर कर कहा कि पंजाब पुलिस ने भाखड़ा डैम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। पुलिस ने डैम की सभी कंट्रोल यूनिट्स अपने हाथ में ले ली हैं। इस पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने केंद्र सरकार, पंजाब, हरियाणा और बीबीएमबी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
हरियाणा के जलघर सूखे, मांग की पानी छोड़ने की
हरियाणा की तरफ से एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में कहा कि प्रदेश के 200 से ज्यादा जलघर सूख चुके हैं। पंजाब ने हरियाणा का हिस्सा रोक लिया है। इस पर पंजाब सरकार ने जवाब दिया कि जो हिस्सा तय था, वह दे चुके हैं। पंजाब के किसान भी धान की बुवाई की तैयारी में हैं, उन्हें भी पानी चाहिए। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।
पंजाब विधानसभा में 6 प्रस्ताव पास, CM बोले- आगे एक बूंद भी नहीं देंगे
इसी मुद्दे पर सोमवार को पंजाब विधानसभा में करीब 5 घंटे लंबा स्पेशल सेशन चला। सेशन के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में हरियाणा को पानी देने का विरोध किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कह दिया कि “अभी जो पानी दे रहे हैं, वो भी आगे नहीं मिलेगा।”
उन्होंने हरियाणा सीएम नायब सैनी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब का पानी पाकिस्तान जा रहा है। मान ने कहा, “मेरे पास डेटा है, एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जा रही।”
हरियाणा सरकार ने बताया प्रस्ताव को असंवैधानिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पंजाब विधानसभा में पास किया गया प्रस्ताव पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने केंद्र से मांग की कि पंजाब को बिना शर्त हरियाणा के पीने का पानी तुरंत छोड़ना चाहिए।
CM मान बोले- BBMB सफेद हाथी, खत्म किया जाए
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड को “सफेद हाथी” बताया। उनका कहना है कि इसका पूरा खर्चा पंजाब उठा रहा है, जबकि हरियाणा और राजस्थान के अधिकारी वहां तैनात रहते हैं। उन्होंने मांग की कि BBMB को भंग किया जाए।
पानी को लेकर पंजाब के मंत्रियों ने भी सुनाई बात
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल ने पंजाब का पानी बेच दिया। उन्होंने सदन में खड़े होकर इन पार्टियों से माफी मांगने की मांग की। जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि पंजाब के पास खुद पानी की भारी किल्लत है। उन्होंने डैम सेफ्टी एक्ट को पंजाब के अधिकारों पर हमला बताया और उसे रद्द करने की मांग की।
राइपेरियन लॉ और कांग्रेस की भूल का मुद्दा भी उठा
मंत्री तरुणप्रीत सोंध ने राइपेरियन लॉ का हवाला देते हुए कहा कि जो राज्य नदी के किनारे है, उसे पानी का पहला अधिकार होता है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद किए गए वादों को भुला दिया गया।
पंजाब में 117 ब्लॉक पानी के बिना, लोग तरस रहे हैं
पंजाब सरकार के मुताबिक राज्य के 153 में से 117 ब्लॉक ऐसे हैं जहां पानी खत्म हो गया है। ये सभी इलाके डार्क जोन में आ चुके हैं। कांग्रेस विधायक दल नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के हकों की लड़ाई में वे सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जैसे 21 साल पहले एकजुट होकर फैसले लिए गए थे, वैसे ही अब भी सभी दलों को साथ आना चाहिए।

- BBMB ने हाईकोर्ट में बताया कि पंजाब पुलिस ने भाखड़ा डैम की सभी यूनिट्स पर कब्जा कर लिया है।
- हरियाणा ने कोर्ट में कहा- 200 से ज्यादा जलघर सूख चुके, पंजाब ने पानी रोका।
- पंजाब विधानसभा ने हरियाणा को पानी ना देने पर 6 प्रस्ताव पास किए।
- CM भगवंत मान ने कहा- BBMB सफेद हाथी है, इसे खत्म किया जाए।
- हरियाणा CM बोले- प्रस्ताव असंवैधानिक, पानी तुरंत बिना शर्त छोड़ा जाए।