भरतपुर में भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बंसल पर 6 दिन पहले उस समय हमला हुआ था, जब वे पुरोहित मोहल्ला स्थित एक विवादित जमीन को देखने पहुंचे थे। हमला उस वक्त हुआ जब पास के दो मंजिला मकान की छत से उन पर पत्थर फेंके गए, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा उनके फेफड़ों में भी गंभीर चोट आई थी।
आज सुबह हुआ निधन
गंभीर चोटों के चलते पहले उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया था। वहां एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार सुबह 7 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
जमीन को लेकर पहले से चल रहा था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ बंसल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरोहित मोहल्ला में एक जमीन खरीदी थी, जिसका कुछ पड़ोसी शुरू से विरोध कर रहे थे। कई बार इस मुद्दे पर कहासुनी और विवाद की स्थिति बनी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। घटना वाले दिन भी वे जब जमीन देखने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया और उसी दौरान हमला हो गया।
हमले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद आरोपी नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआत में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में रिपोर्ट दर्ज की गई और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा के अनुसार, शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।