Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा में सियासी घमासान: भूपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में लिया,...

हरियाणा में सियासी घमासान: भूपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस बोली- विपक्ष की आवाज दबा रही है सरकार

गुरुवार दोपहर हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे थे। इनका मकसद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध करना था। मार्च की शुरुआत हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से हुई, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। जैसे ही ये नेता ED कार्यालय की ओर बढ़े, चंडीगढ़ पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की।

पुलिस और नेताओं के बीच हुई धक्कामुक्की, फिर हिरासत

प्रदर्शनकारी नेताओं ने बेरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन हालात काबू से बाहर होते देख, पुलिस ने हुड्डा समेत सभी प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया। इन्हें वैन में बैठाकर सेक्टर-3 के थाने ले जाया गया। करीब दो घंटे तक इन्हें थाने में बैठाया गया और फिर छोड़ दिया गया। इस दौरान महिलाएं कार्यकर्ता भी साथ थीं और लगातार नारेबाजी चलती रही।

ED की कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक बदला’

कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के पीछे की वजह को खुलकर बताया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के लिए कर रही है। गुरुग्राम के जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के विरोध में यह प्रदर्शन रखा गया था। कांग्रेस का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना और फर्जी चार्जशीट दाखिल करना सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है।

दीपेंद्र हुड्डा का आरोप – ED बना है भाजपा का औज़ार

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीधे आरोप लगाए कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 साल में ED ने 911 केस तो दर्ज किए, लेकिन एक भी केस में दोष साबित नहीं कर पाई। उन्होंने इसे “राजनीतिक बदले” की कार्रवाई बताया और कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज होता, चाहे भ्रष्टाचार के कितने भी मामले हों।

AAP का हमला – हुड्डा की बीजेपी से सेटिंग?

आप के प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा अब जागे हैं जबकि कांग्रेस पहले ही देशभर में प्रदर्शन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा बीजेपी के साथ सेटिंग में लगे हैं और इसलिए इतने सालों से चुप थे। ढांडा ने प्रदर्शन को “सिर्फ दिखावा” बताया।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

1. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेस नेताओं को चंडीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया।
2. ये सभी नेता रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ और कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे थे।
3. पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर इन्हें रोका, जहां धक्कामुक्की के बाद इन्हें जबरन वैन में बैठाकर थाने ले जाया गया।
4. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
5. आम आदमी पार्टी ने भी इस प्रदर्शन पर सवाल उठाए और हुड्डा पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया।

अन्य खबरें