बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
नेशनल ब्रेकिंग: बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। नीतीश कुमार ने राज्य की पिछली स्थिति को याद दिलाते हुए कहा कि पहले शाम को लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। उन्होंने कहा, “तुम लोगों को कुछ पता नहीं, इन मीडिया वालों से पूछ लो।”
बिहार में कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार
सीएम नीतीश ने राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार का दावा करते हुए कहा, “आज रात में लड़का हो, लड़की हो, महिला हो, किसी भी जाति का हो, सब 11–12 बजे तक सड़क पर बेखौफ घूम सकते हैं।” उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था में भी सुधार का ज़िक्र किया और बताया कि पहले स्वास्थ्य केंद्रों में मुश्किल से एक-दो मरीज आते थे, लेकिन अब यह संख्या 11 हजार तक पहुंच गई है।
विपक्ष पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पहले हिंदू-मुस्लिम झगड़े बहुत होते थे। मुसलमानों को बचाने के लिए उपाय करने पड़ते थे। तुम्हारे पिता लालू प्रसाद यादव को मैंने मुख्यमंत्री बनाया था, तब तुम्हारी जाति वाले मना कर रहे थे।” नीतीश कुमार ने विपक्ष को अनुभवहीन बताते हुए उनके कामों पर सवाल उठाए।
सरकार की उपलब्धियों को किया उजागर
सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दो लाख 74 हजार शिक्षकों की बहाली की गई है। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया है। पंचायती राज और नगर निकाय में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। 2013 में महिला पुलिस को 35 प्रतिशत आरक्षण मिला। पुलिस की बहाली में तेजी लाई गई और कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवाई गई। एनडीए सरकार सभी जातियों और धर्मों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है।