Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसुकमा-दंतेवाड़ा सरहद पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार...

सुकमा-दंतेवाड़ा सरहद पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं। सुरक्षाबलों में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। मुठभेड़ का यह मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली गांव का है।

ऑटोमैटिक हथियार और डेडबॉडी बरामद

मीडिया से बातचीत में DIG कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही इंसास, SLR और अन्य ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कैडर के भी शामिल होने की पुष्टि हुई है।

DIG कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और 2 जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। ऑपरेशन समाप्त होने के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा। मारे गए नक्सलियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि अभी तक पूरी तरह से जांच नहीं हो पाई है।

पहले भी हुआ था बड़ा एनकाउंटर

इससे पहले 25 मार्च 2025 को भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ ​​सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को ढेर किया था। इस साल अब तक बस्तर रेंज में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर हो चुका है। खास बात यह है कि सिर्फ मार्च महीने में ही 49 नक्सली मारे गए हैं, जो सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

ऑपरेशन अभी जारी, नक्सलियों के ठिकानों की तलाश

सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और CRPF की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ अभियान में जुटी हुई हैं।

अन्य खबरें