Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी के दौरे का बदला शेड्यूल, रविवार...

सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी के दौरे का बदला शेड्यूल, रविवार को दिखाएंगे साइक्लोथॉन को हरी झंडी

सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आने का इंतजार कर रहे लोगों को आज निराशा हाथ लगी। तेज आंधी और हल्की बारिश की वजह से सीएम का शेड्यूल बदलना पड़ा। सीएम फिलहाल चंडीगढ़ में रुके हुए हैं। मौसम विभाग ने शाम 7 बजे के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से सिरसा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। अब सीएम रात करीब साढ़े 8 बजे सिरसा पहुंचेंगे और सीधे शहीद सूबेदार बलदेव सिंह के घर श्रद्धांजलि देने जाएंगे।

कोर कमेटी बैठक और रात्रि विश्राम की तैयारी

सिरसा पहुंचने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। रात में वह भाजपा नेता गोबिंद कांडा के आवास पर रुकेंगे। यहां उनके लिए रात्रि भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं गोबिंद कांडा, नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप और जिला भाजपा अध्यक्ष यतिंद्र सिंह पहले ही एयरफोर्स स्टेशन पर सीएम के स्वागत के लिए पहुंच चुके हैं। रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता बैठक के लिए इंतजार कर रहे हैं।

रातों रात सड़क मरम्मत और आवास सजावट

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने रातोंरात सिरसा की सड़कों पर पेचवर्क कर खानापूरी कर दी। हालांकि, जो काम हुआ उसमें गुणवत्ता की भारी कमी रही। सड़क पर इस्तेमाल किया गया तारकोल भी सही नहीं था, जो हल्की बारिश में ही उखड़ने लगा। दूसरी ओर, गोबिंद कांडा के घर को रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से सजाया गया है। शुक्रवार रात से ही सजावट का काम चल रहा था और शनिवार को भी सफाई कर्मचारी घर के बाहर जुटे रहे। तारा बाबा कुटिया पर भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

साइक्लोथॉन 2.0 के लिए तैयारियां पूरी

सीएम नायब सिंह सैनी सिरसा में साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अभियान का मकसद नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। अब तक 57 हजार 744 से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और प्रशासन को 65 हजार से ज्यादा पंजीकरण की उम्मीद है। 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम से यात्रा शुरू होगी। 20 से 22 हजार साइकिलों के शामिल होने का अनुमान है और शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है।

सुरक्षा सख्त, विजेताओं को पुरस्कार

यात्रा को देखते हुए बरनाला रोड पर 200 से 300 मीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है और वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इससे आम लोगों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ा, जिससे कुछ परेशानियां भी हुईं। सीडीएलयू के दोनों गेटों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडीसी लक्षित सरीन ने जानकारी दी कि साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले पहले 10 विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और ई-प्रमाण पत्र भी मिलेंगे। यात्रा डिंग क्षेत्र से सिरसा में प्रवेश कर स्टेडियम तक पहुंचेगी और फिर सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर इसे आगे रवाना करेंगे।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. खराब मौसम के कारण सिरसा दौरे का सीएम नायब सिंह सैनी का शेड्यूल बदला, फिलहाल चंडीगढ़ में रुके हैं।
  2. सिरसा पहुंचने के बाद शहीद सूबेदार बलदेव सिंह के घर श्रद्धांजलि देने और भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।
  3. सीएम के दौरे को लेकर सिरसा में सड़कों का रातोंरात पेचवर्क किया गया, पर गुणवत्ता में भारी कमी रही।
  4. साइक्लोथॉन 2.0 के लिए 65 हजार से ज्यादा पंजीकरण की उम्मीद, 27 अप्रैल सुबह 6 बजे होगी शुरुआत।
  5. साइक्लोथॉन के दौरान सुरक्षा कड़ी, विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रतिभागियों को टी-शर्ट व ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
अन्य खबरें