Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमध्य प्रदेश के बैतूल में कोयला खदान हादसा, तीन मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में कोयला खदान हादसा, तीन मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ। स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

नेशनल ब्रेकिंग: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है।

रेस्क्यू टीम ने शुरू किया बचाव अभियान

जैसे ही हादसे की खबर मिली, रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने खदान के अंदर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल हादसे के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, खदान की एक स्लैब ढहने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की पुष्टि बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने की है।

मृतकों की पहचान हुई

इस दर्दनाक हादसे में जिन तीन मजदूरों की जान गई है, उनकी पहचान हो चुकी है। शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान और माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

अन्य खबरें