Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानCRPF में भर्ती के 1.5 महीने बाद 24 साल के जवान की...

CRPF में भर्ती के 1.5 महीने बाद 24 साल के जवान की हार्ट अटैक से मौत, ट्रेनिंग सेंटर के कमरे में बेहोश मिले

राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के हदां गांव निवासी पुखराज कड़ेला की सीआरपीएफ में भर्ती को अभी महज डेढ़ महीना ही हुआ था। वे बिहार के राजगीर ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन सोमवार रात (17 मार्च) को संदिग्ध हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र मात्र 24 साल थी।

कमरे में बेसुध मिले पुखराज

सूत्रों के अनुसार, पुखराज पूरी तरह स्वस्थ थे और रात के ट्रेनिंग सेशन तक सामान्य दिख रहे थे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे अपने कमरे में चले गए, लेकिन अगली सुबह जब उनके साथी उन्हें जगाने पहुंचे, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, जिससे अनहोनी की आशंका बढ़ गई। जब साथियों ने दरवाजा तोड़ा, तो पुखराज बेसुध हालत में पड़े मिले।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान

सीआरपीएफ अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत साइलेंट हार्ट अटैक से हुई।

परिवार और गांव में शोक की लहर

इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। गांव में भी शोक का माहौल है। पुखराज के परिजन और दोस्त अब तक इस घटना को लेकर सदमे में हैं।

युवा सैनिकों की हार्ट अटैक से बढ़ती मौतें चिंताजनक

हाल के वर्षों में युवा सैनिकों और जवानों में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक शारीरिक दबाव, तनाव और अनियमित जीवनशैली इसके पीछे बड़ी वजह हो सकती है।

अन्य खबरें