Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजदिल्ली रोहिणी में भीषण आग का कहर: दो मासूमों की जान गई,...

दिल्ली रोहिणी में भीषण आग का कहर: दो मासूमों की जान गई, 800 से ज्यादा झुग्गियां राख में तब्दील

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में रविवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग भड़क उठी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में सैकड़ों झुग्गियां आग की लपटों में घिर गईं। चश्मदीदों का कहना है कि आग तेजी से फैली और सबकुछ तबाह कर दिया।

दमकलकर्मियों की 3 घंटे की जद्दोजहद

दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 11:55 बजे आग लगने की खबर मिली थी। पहले तो 17 दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग की भयावहता देखकर इसे ‘मीडियम कैटेगरी’ में डाल दिया गया। फिर कुल 26 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काफी हद तक काबू पाने में सफल रहे, मगर कूलिंग और तलाशी का काम देर रात तक चलता रहा। आसपास के लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की।

दो मासूमों की मौत से इलाके में मातम

पुलिस अधिकारी अमित गोयल ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में दो छोटे बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा ढाई साल का था और दूसरा तीन साल का। दोनों के शव जली हुई हालत में बरामद हुए। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इलाके में मातम पसरा हुआ है और पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

झुग्गियों की घनी बसावट बनी आग के फैलने की वजह

जिस जगह आग लगी थी, वो करीब पांच एकड़ में फैली हुई झुग्गी बस्ती थी। झुग्गियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिससे आग ने बेहद तेजी से पूरा इलाका अपनी चपेट में ले लिया। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, पास ही मौजूद अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की ऊंची दीवारों के कारण दमकल गाड़ियों को अंदर घुसने में दिक्कत हुई, जिसकी वजह से आग बुझाने में और देर हो गई।

बिजली के तार और एलपीजी सिलेंडर से बढ़ी मुसीबत

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झुग्गियों में अव्यवस्थित बिजली के तार और जगह-जगह रखे एलपीजी सिलेंडर आग को भड़काने का बड़ा कारण बने। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें अब भी आग लगने के असली कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। हादसे के बाद कई सिलेंडर फटे भी, जिससे और भी नुकसान हुआ। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 की झुग्गी बस्ती में रविवार सुबह भीषण आग लगी।
  2. आग की चपेट में आकर दो छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए।
  3. दमकल की 26 गाड़ियों ने तीन घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया, राहत कार्य अब भी जारी है।
  4. झुग्गियों की घनी बसावट और अव्यवस्थित बिजली के तार आग फैलने की बड़ी वजह बने।
  5. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें अब भी मौके पर हैं और आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।
अन्य खबरें