नेशनल ब्रेकिंग: डीडवाना-कुचामन जिले के निम्बी जोधा थाना पुलिस ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई
निम्बी जोधा थाना अधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी विक्की नागपाल की निगरानी में की गई। इस मामले की जांच उप निरीक्षक रामेश्वरलाल के नेतृत्व में की जा रही है।
छह महीने पहले हुआ था अपहरण और दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने 11 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, करीब छह महीने पहले जब लड़की खेत में बकरियां चरा रही थी, तभी मुख्य आरोपी अपने तीन साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में आया और लड़की का अपहरण कर सुनसान जगह ले गए। वहां आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उस वीडियो के जरिए पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करते रहे।
ब्लैकमेल कर वसूले 50000 रुपए, वीडियो किया वायरल
कुछ दिन बाद आरोपी और एक अन्य लड़का पीड़िता के घर पहुंचे, जब वह अकेली थी। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवार से 50000 रुपए वसूल लिए। इसके बाद जब आरोपियों ने दोबारा 50000 रुपए की मांग की और परिवार पैसे नहीं दे सका, तो आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में
घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी रामेश्वरलाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

- डीडवाना-कुचामन जिले के निम्बी जोधा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया।
- मामला पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
- पीड़िता के पिता ने 11 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, घटना छह महीने पुरानी है।
- आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो बनाकर 50000 रुपए वसूले और ब्लैकमेल किया।
- पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई, जांच जारी है।