Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजदिशा सालियान सुसाइड केस में आदित्य ठाकरे पर होगी FIR? पिता ने...

दिशा सालियान सुसाइड केस में आदित्य ठाकरे पर होगी FIR? पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले- हमें जबरन चुप करवाया

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की है। इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और मामले की पुनः जांच करने का आग्रह किया गया है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ गैंगरेप हुआ था और उसके बाद हत्या कर दी गई। यह दावा पहले भी कई बार किया जा चुका है, लेकिन अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी मौत

8 जून, 2020 को दिशा सालियान की मलाड (मुंबई) के एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था, लेकिन इसके बाद से ही कई विवाद और साजिश की अटकलें सामने आती रहीं।

उस समय दिशा के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच को संतोषजनक बताया था, लेकिन अब उन्होंने दावा किया है कि उन्हें नजरबंद कर जबरन पुलिस की थ्योरी पर भरोसा करने को मजबूर किया गया था।

भाजपा नेता नितेश राणे के आरोप

इस मामले को लेकर भाजपा नेता नितेश राणे पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने 3 साल पहले दावा किया था कि दिशा सालियान के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया।

राणे ने कहा, “दिशा ने मरने से पहले डायल 100 पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि CCTV फुटेज गायब कर दिए गए और सोसाइटी के विजिटर रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए गए।

शिवसेना (UBT) ने साजिश की आशंका जताई

शिवसेना (UBT) ने इस मामले के अचानक फिर से उठाए जाने पर राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। पार्टी प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने कहा-
“चार साल बाद अचानक यह मामला क्यों उठाया जा रहा है? इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश हो सकती है। मामले की जांच पहले ही SIT कर रही है।”

CBI जांच की बढ़ी मांग

नितेश राणे ने इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि इस केस का कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी जुड़ा हो सकता है।

राणे ने यह भी आरोप लगाया था कि दिशा की मौत की रात एक ब्लैक मर्सिडीज कार इस्तेमाल की गई थी, जो कथित तौर पर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे की थी।

पार्टी के बाद हुई थी मौत, वीडियो भी आया था सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा की मौत से पहले एक हाउस पार्टी हुई थी, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल लोग मौजूद थे। बाद में दिशा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पार्टी में अपने दोस्तों के साथ खुश नजर आ रही थीं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठे थे कि अगर दिशा इतनी खुश थीं, तो उन्होंने आत्महत्या क्यों की? हालांकि, इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

दिशा सालियान की मौत को लेकर लगातार नए दावे सामने आते रहे हैं। अब उनके पिता द्वारा CBI जांच की मांग के बाद यह मामला फिर से गरमा गया है। क्या इस याचिका के बाद दिशा को इंसाफ मिलेगा? क्या CBI इस केस को फिर से खोलेगी? ये सवाल अब एक बार फिर जनता के मन में उठ रहे हैं।

खबर की बड़ी बातें

  1. बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका – दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने FIR दर्ज करने और CBI जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
  2. आदित्य ठाकरे पर आरोप – याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे का नाम शामिल, आरोप है कि दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या की गई।
  3. पहले आत्महत्या बताई गई थी मौत – 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हुई थी, पुलिस ने आत्महत्या बताया था।
  4. नितेश राणे का दावा – भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि इस केस में कई सबूत गायब किए गए और आदित्य ठाकरे को इस्तीफा देकर जांच का सामना करना चाहिए।
  5. शिवसेना (UBT) की प्रतिक्रिया – पार्टी प्रवक्ता ने इसे साजिश करार दिया और कहा कि SIT पहले से जांच कर रही है, अब यह मुद्दा फिर क्यों उठाया गया?
अन्य खबरें