दुबई में एक शख्स ने तीन भारतीयों पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। परिजनों का आरोप है कि हमलावर एक पाकिस्तानी नागरिक था। ये तीनों तेलंगाना के रहने वाले हैं।
हमले में जान गंवाने वालों की पहचान निर्मल जिले के सौन गांव निवासी 35 वर्षीय अश्तापु प्रेमसागर और निजामाबाद के श्रीनिवास के रूप में हुई है। प्रेमसागर पिछले छह सालों से दुबई की इसी बेकरी में काम कर रहे थे। हमले के वक्त वह ड्यूटी पर थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक सागर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेश मंत्री जयशंकर से हुई बात, शव भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से इस विषय में बातचीत की है। मंत्री जयशंकर ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने और पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने का भरोसा दिलाया है। रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इस घटना को “हृदयविदारक” बताते हुए गहरी संवेदना जताई।
गृह मंत्रालय सक्रिय, दुबई पुलिस से त्वरित जांच की मांग
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार दुबई पुलिस के संपर्क में है और मामले में तेजी से जांच की मांग की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
परिजनों की अपील: शव जल्द लाया जाए, आर्थिक सहायता दी जाए
प्रेमसागर के चाचा ए. पोशेट्टी और घायल युवक सागर की पत्नी भवानी ने मीडिया से बात करते हुए सरकार से गुहार लगाई कि शव को जल्द भारत लाया जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने दुबई स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से न्याय की मांग की है।