Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूज3.6 फुट की दुल्हन, 3.8 फुट का दुल्हा, बिना दहेज के हुई...

3.6 फुट की दुल्हन, 3.8 फुट का दुल्हा, बिना दहेज के हुई हरियाणवी छोरे और पंजाबी दुल्हन की शादी

हरियाणा के अंबाला कैंट के मतिदास नगर निवासी 25 वर्षीय नितिन वर्मा ने 6 अप्रैल को 3.6 फुट की पंजाबी युवती आरुषि शर्मा से शादी की। नितिन की लंबाई 3.8 फुट है और वे सेल्स का कार्य करते हैं, जबकि आरुषि पंजाब के रोपड़ की रहने वाली हैं और बीए तक शिक्षित हैं। ये शादी आम नहीं, बल्कि बेहद खास इसलिए बन गई क्योंकि इसमें न तो दहेज लिया गया और न ही किसी सामाजिक दिखावे को तवज्जो दी गई।

दो हफ्तों में बंधा पवित्र बंधन, दिलों की जुबान बनी भावना

करीब दो सप्ताह पहले नितिन के एक रिश्तेदार ने एक कार्यक्रम में आरुषि को देखा था और वहीं से बातचीत की शुरुआत हुई। जल्दी ही परिवारों के बीच समझौता हो गया, खासकर तब जब नितिन ने बिना दहेज शादी का प्रस्ताव रखा। आरुषि का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, पिता का देहांत हो चुका है और मां घरों में काम करती हैं। इस पारिवारिक पृष्ठभूमि को जानने के बाद भी नितिन का फैसला अडिग रहा—“रिश्ते भावनाओं से बनते हैं, पैसों से नहीं।”

रिसेप्शन में बौनी जोड़ी ने जीता सबका दिल

13 अप्रैल को अंबाला के एक मैरिज पैलेस में इस जोड़ी का भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस दौरान नितिन और आरुषि ने ‘तेरे संग यारा’, ‘काला चश्मा’, और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसे गानों पर रोमांटिक डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए डांस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है और लोगों ने इस जोड़ी को खूब सराहा।

सोशल मीडिया पर छाई शादी, दहेज प्रथा को दिया कड़ा संदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने न केवल लोगों का दिल जीत लिया, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी दिया—दहेज नहीं, समझदारी और भावना रिश्तों की बुनियाद होनी चाहिए। नितिन और आरुषि का ये रिश्ता आज हजारों लोगों को प्रेरणा दे रहा है।

नितिन-आरुषि ने साबित किया—सच्चा प्यार कद नहीं, दिल से होता है

इस शादी की सबसे बड़ी खूबसूरती रही दोनों की सोच। नितिन ने बताया कि उनके लिए कद और पैसे से ज्यादा मायने उस इंसान की भावनाएं रखती हैं। इसी सोच ने उन्हें आरुषि तक पहुँचाया और आज उनकी शादी समाज में प्रेरणा की मिसाल बन चुकी है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. अंबाला कैंट के 3.8 फुट के नितिन वर्मा ने 3.6 फुट की आरुषि शर्मा से 6 अप्रैल को शादी की।
  2. नितिन ने बिना दहेज शादी की, आरुषि का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।
  3. शादी की शुरुआत दो सप्ताह पहले हुई बातचीत से हुई, रिश्ता भावनाओं पर टिका।
  4. रिसेप्शन में दोनों ने पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल।
  5. यह शादी सोशल मीडिया पर सराही जा रही है और दहेज प्रथा के खिलाफ मिसाल बन रही है।
अन्य खबरें