Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeबाजारफरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में 26.1% की गिरावट,...

फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में 26.1% की गिरावट, कुल नेट इनफ्लो ₹40,063 करोड़

फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल 29,303 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो जनवरी 2025 की तुलना में 26.1% कम है। जनवरी में यह आंकड़ा 39,687 करोड़ रुपए था।

AMFI के ताजा आंकड़ों से बड़ा खुलासा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में सभी प्रकार की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कुल 40,063 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया। जबकि, जनवरी में यह 1.88 लाख करोड़ रुपए था। यानी, फरवरी में टोटल इनफ्लो में 1.47 लाख करोड़ रुपए की कमी आई।

म्यूचुअल फंड AUM में 7% की गिरावट

जनवरी 2025 में म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 67.25 लाख करोड़ रुपए था, जो फरवरी में 7% घटकर 64.53 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।

लगातार 48वें महीने निवेश निकासी से अधिक

ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो लगातार 48वें महीने पॉजिटिव रहा। इसका मतलब है कि निवेशकों ने निकासी से अधिक निवेश किया। इस दौरान थीमैटिक/सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश का रुझान मजबूत दिखा।

SIP निवेश में भी हल्की गिरावट

फरवरी 2025 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए कुल 25,999 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह जनवरी में दर्ज 26,400 करोड़ रुपए से मामूली कम है। SIP के जरिए मंथली निवेश 26,000 करोड़ के स्तर से थोड़ा नीचे रहा।

निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार की मौजूदा स्थिति में लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट और SIP जारी रखना एक बेहतर रणनीति हो सकती है। इसके अलावा, सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप फंड्स पर निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए विविध पोर्टफोलियो बनाना भी समझदारी भरा कदम हो सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 26% गिरकर 29,303 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो जनवरी 2025 में 39,687 करोड़ रुपए था।
  • AMFI रिपोर्ट के अनुसार, कुल म्यूचुअल फंड इनफ्लो फरवरी में 40,063 करोड़ रुपए रहा, जो जनवरी में 1.88 लाख करोड़ रुपए था, यानी 1.47 लाख करोड़ की भारी गिरावट।
  • म्यूचुअल फंड्स का कुल AUM (Asset Under Management) 7% घटकर 64.53 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि जनवरी में यह 67.25 लाख करोड़ रुपए था।
  • SIP निवेश मामूली गिरावट के साथ 25,999 करोड़ रुपए पर पहुंचा, जो जनवरी में 26,400 करोड़ रुपए था।
  • विशेषज्ञ लॉन्ग-टर्म SIP और सेक्टोरल फंड्स में निवेश बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं, ताकि निवेशकों को स्थिर रिटर्न मिल सके।
अन्य खबरें