Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeबाजारइनवेस्टमेंटएरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO 20 मार्च को खुलेगा, 25 मार्च तक...

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO 20 मार्च को खुलेगा, 25 मार्च तक कर सकेंगे बिडिंग

नेशनल ब्रेकिंग. एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 20 मार्च को खुलेगा, जिसमें निवेशक 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे। कंपनी के शेयर 28 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹600 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

इस IPO में 2,85,71,428 फ्रेश शेयर्स जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई शेयर नहीं बेचेंगे।

मिनिमम और मैक्सिमम निवेश की जानकारी

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने IPO का प्राइस बैंड ₹200-₹210 तय किया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 70 शेयर्स के लिए बिड करनी होगी। यदि कोई निवेशक ऊपरी प्राइस बैंड ₹210 पर एक लॉट के लिए आवेदन करता है, तो उसे ₹14,700 का निवेश करना होगा।

रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 910 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹1,91,100 का निवेश करना होगा।

IPO में 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व

इस इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रखा गया है।

कंपनी का परिचय और बिजनेस मॉडल

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2021 में हुई थी। यह एक B2B कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों को मटेरियल खरीदने और फाइनेंस मैनेजमेंट में सहायता प्रदान करती है।

इसके प्रमुख ग्राहकों में कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, ईएमएस लिमिटेड और एस पी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

IPO का महत्व और निवेश का फायदा

IPO एक कंपनी के लिए पूंजी जुटाने का महत्वपूर्ण जरिया होता है। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है, तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहा जाता है। इससे कंपनी को अपना बिजनेस विस्तार करने और ऑपरेशंस मजबूत करने में मदद मिलती है।

निवेशकों के लिए यह एक अवसर हो सकता है, लेकिन निवेश करने से पहले उन्हें कंपनी की वित्तीय स्थिति और बाजार के मौजूदा रुझानों का मूल्यांकन जरूर करना चाहिए।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

IPO लॉन्च और लिस्टिंग: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO 20 मार्च को खुलेगा और 25 मार्च तक बिडिंग चलेगी। शेयर 28 मार्च को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

निवेश और प्राइस बैंड: कंपनी ने प्राइस बैंड ₹200-₹210 तय किया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 70 शेयरों (₹14,700) और अधिकतम 910 शेयरों (₹1,91,100) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फंड जुटाने का उद्देश्य: कंपनी इस IPO के जरिए ₹600 करोड़ जुटाएगी, जिसमें 2.85 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा।

इश्यू रिजर्वेशन: 75% शेयर QIB के लिए, 10% रिटेल निवेशकों और 15% NII के लिए आरक्षित किए गए हैं।कंपनी प्रोफाइल: 2021 में स्थापित एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मटेरियल सप्लाई और फाइनेंस मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है।

अन्य खबरें