Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजगुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश: एक पायलट की हुई मौत,...

गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश: एक पायलट की हुई मौत, प्लेन में आग लगी

गुजरात के जामनगर में बुधवार रात करीब 9:30 बजे वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। विमान ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से प्रैक्टिस मिशन के तहत उड़ान भरी थी। हादसे में एक पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट मनोज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पायलट को तत्काल जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

खुले मैदान में गिरा फाइटर जेट

विमान ने जामनगर सिटी से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में क्रैश लैंडिंग की। हादसे के दौरान एक पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा पायलट विमान से बाहर नहीं निकल सका। विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उनमें आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पायलट की मदद की।

एयरफोर्स और प्रशासन की टीम मौके पर

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जामनगर के एसपी, डीएम और एयरफोर्स की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाया। जामनगर कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया कि दुर्घटना एक खुले मैदान में हुई, जिससे नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ।

हादसे के कारणों की जांच शुरू

फाइटर जेट क्रैश होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वायुसेना की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रैक्टिस मिशन के दौरान हुआ हादसा था। अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। वायुसेना और पुलिस की टीम पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

अन्य खबरें