रेवाड़ी के रहने वाले भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट सिद्धार्थ यादव गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हो गए। महज 28 साल के सिद्धार्थ की 23 मार्च को सगाई हुई थी और जल्द ही शादी होने वाली थी। 31 मार्च को वे अपनी छुट्टी खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। हादसे के वक्त उन्होंने अपने साथी पायलट को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन खुद बच नहीं सके।
2016 में पास की थी एनडीए परीक्षा, एयरफोर्स में चौथी पीढ़ी
सिद्धार्थ यादव ने 2016 में NDA की परीक्षा पास की थी और तीन साल की ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बने। कड़ी मेहनत के बाद उन्हें दो साल पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर प्रमोशन मिला। उनके परिवार की चार पीढ़ियां सेना में रह चुकी हैं। उनके पिता सुशील यादव भी एयरफोर्स में थे और वर्तमान में LIC में कार्यरत हैं। उनके दादा पैरामिलिट्री में सेवा दे चुके थे, जबकि परदादा ब्रिटिश सेना के अंडर बंगाल इंजीनियर्स में कार्यरत थे।
शादी की तैयारियों के बीच मातम में बदला घर
रेवाड़ी के सेक्टर 18 में सिद्धार्थ के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब वहां मातम पसरा हुआ है। पिता ने बेटे की शादी के लिए नया मकान बनवाया था, लेकिन अब उसी घर में उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा। उनकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं।
कल रेवाड़ी में होगा अंतिम संस्कार
शहीद सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर कल रेवाड़ी पहुंचेगा। पहले उनके सेक्टर 18 स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, फिर पैतृक गांव भालकी माजरा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जगुआर फाइटर जेट क्रैश: क्या हुआ था हादसे में?
बुधवार रात करीब 9:30 बजे भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट जामनगर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई, जबकि उनके साथी पायलट मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के पीछे के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

- रेवाड़ी के सिद्धार्थ यादव शहीद: भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट सिद्धार्थ यादव गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हो गए।
- शादी से पहले दर्दनाक हादसा: 23 मार्च को उनकी सगाई हुई थी, जल्द ही शादी होने वाली थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा।
- परिवार की चार पीढ़ियां सेना में: सिद्धार्थ के पिता, दादा और परदादा भी सेना में सेवा दे चुके थे।
- अंतिम संस्कार की तैयारी: उनका पार्थिव शरीर कल रेवाड़ी पहुंचेगा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
- हादसे की जांच जारी: जगुआर जेट क्रैश के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।