Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजगाज़ा के अल-अहली अस्पताल पर इज़राइल का हमला, नुसेरात और खान यूनिस...

गाज़ा के अल-अहली अस्पताल पर इज़राइल का हमला, नुसेरात और खान यूनिस से पलायन का आदेश

गाज़ा सिटी के एकमात्र क्रियाशील अस्पताल अल-अहली पर इज़राइली हमले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। हमले में अस्पताल की आपातकालीन यूनिट, मुख्य प्रवेश द्वार और इंटेंसिव केयर यूनिट के ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम को भारी नुकसान हुआ। इस हमले के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सड़क पर शिफ्ट करना पड़ा, जहां डॉक्टरों के अनुसार ऑक्सीजन पर रखे एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

गाज़ा प्रशासन ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बमबारी के समय अस्पताल में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा था। गाज़ा में मानवीय हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, और यह हमला उन हालातों को और भयावह बना रहा है।

इज़राइल का ड्रोन हमला, जबालिया में महिला की मौत

गाज़ा के उत्तरी क्षेत्र जबालिया अल-बलद में इज़राइली ड्रोन हमले में एक फिलिस्तीनी महिला की मौत हो गई है। इसके साथ ही इज़राइल ने बानी सुहेला और खान यूनिस में दो घरों को निशाना बनाया और गाज़ा सिटी के शेख रदवान क्षेत्र में एक स्कूल पर हमला किया। यह स्कूल विस्थापित लोगों के लिए आश्रय स्थल बना हुआ था, जिसे हमले से पहले खाली कराया जा चुका था।

यूरोपीय संघ की नाराज़गी

यूरोपीय संघ ने गाज़ा में बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इज़राइल के नए हमलों की निंदा की और 2 मार्च से जारी पूर्ण नाकेबंदी को हटाने की मांग की है। EU ने एक बयान में कहा कि उन्हें यह जानकर गहरा दुख है कि गाज़ा में मानवीय सहायता सीमित हो गई है और युद्धविराम के दौरान लाई गई खाद्य आपूर्ति अब समाप्त हो रही है।

बयान में 23 मार्च को मारे गए 15 पैरामेडिक्स की हत्या की भी निंदा की गई और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत जवाबदेही की मांग की गई।

AOC का विरोध

अमेरिकी सांसद अलेक्ज़ान्द्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ (AOC) ने अमेरिका में फिलिस्तीन समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई पर चिंता जताई है। उन्होंने लॉस एंजेलेस में एक रैली में कहा कि, “हम एक खौफनाक दौर में जी रहे हैं, जहां छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों को सिर्फ अपनी राय रखने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई कार्यकर्ताओं को बिना आरोप और सबूत के हिरासत में लिया गया है, खासकर जब वे फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं। रैली में 36,000 से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी।

‘गाज़ा के 35 अस्पतालों को निशाना बनाया

गाज़ा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इज़राइली सेना अब तक 35 अस्पतालों को नुकसान पहुँचा चुकी है। इसमें अल-शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स, अल-कुद्स, अल-अहली, इंडोनेशियन हॉस्पिटल, कमाल अदवान, मोहम्मद यूसुफ अल-नज्जार, नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं।

इन हमलों से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो रही हैं बल्कि हजारों घायलों को इलाज से भी वंचित होना पड़ रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई-पलिस्तीनी छात्रा पर इज़राइली गोलीबारी

ऑस्ट्रेलियाई सेंटर फॉर इंटरनेशनल जस्टिस (ACIJ) ने दावा किया है कि 20 वर्षीय रनीम अबू-इजनीद को वेस्ट बैंक के अबू डिस इलाके में उनके घर की खिड़की से गोली मारी गई, जिससे उन्हें चेहरे, गर्दन और सीने में गंभीर चोटें आईं और उनका एक आंख निकालना पड़ा।

ACIJ ने कहा कि इस घटना को लेकर न तो ऑस्ट्रेलियाई और न ही इज़राइली सरकार ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। घटना के पांच महीने बाद भी कोई जांच शुरू नहीं की गई, जिससे न्याय की उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही हैं।

अन्य खबरें