Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार की सख्ती, 357 अवैध वेबसाइट ब्लॉक, 700...

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार की सख्ती, 357 अवैध वेबसाइट ब्लॉक, 700 से ज्यादा कंपनियां जांच के घेरे में

सरकार ने अवैध ऑनलाइन मनी गेमिंग के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए अब तक 357 वेबसाइट/यूआरएल को ब्लॉक कर दिया है। साथ ही, 700 से ज्यादा विदेशी और घरेलू ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर जांच जारी है। GST खुफिया महानिदेशालय (DGGI) लगातार इस सेक्टर पर कार्रवाई कर रहा है।

जीएसटी चोरी में लिप्त ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां जांच के दायरे में

वित्त मंत्रालय के अनुसार, कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के काम कर रही थीं, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा था। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 के तहत, DGGI और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 357 अवैध विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग साइट्स को ब्लॉक किया है।

बैंक अकाउंट और डिजिटल पेमेंट नेटवर्क पर भी कार्रवाई

सरकार ने हाल ही में अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स से जुड़े बैंक खातों को ब्लॉक किया है। DGGI, I4C और NPCI के साथ मिलकर अब तक 2,000 बैंक अकाउंट और 4 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा, UPI आईडी से जुड़े 392 बैंक खातों को डेबिट फ्रीज पर रखा गया है, जिनमें कुल 122.05 करोड़ रुपये अस्थायी रूप से अटैच किए गए हैं।

विदेश से चल रहे ऑनलाइन गेमिंग नेटवर्क पर कड़ी निगरानी

DGGI ने पाया कि कई भारतीय नागरिक विदेशों से ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म चला रहे हैं। इस संबंध में 166 म्यूल अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में और भी लोगों पर जांच जारी है।

बॉलीवुड और क्रिकेट सितारे भी शक के घेरे में

सरकार ने जनता को आगाह किया है कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इन अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट कर रहे हैं। YouTube, WhatsApp और Instagram पर इनका प्रचार किया जा रहा है। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे प्लेटफॉर्म्स से दूर रहें, क्योंकि इससे उनके वित्तीय नुकसान की संभावना है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • 357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट ब्लॉक – सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
  • 700+ कंपनियां जांच के घेरे में – GST चोरी और डिजिटल फ्रॉड को लेकर ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की जांच जारी।
  • 2,000 बैंक अकाउंट और 4 करोड़ रुपये जब्त – सरकार ने संदिग्ध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स से जुड़े बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए।
  • बॉलीवुड और क्रिकेट सितारे भी शक के घेरे में – कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इन प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन कर रहे थे।
  • सरकार की जनता को चेतावनी – ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स से दूर रहें, वित्तीय नुकसान और साइबर फ्रॉड से बचें।
अन्य खबरें