Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यसिरसा में गुजरात पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवानों की मौत, पंजाब...

सिरसा में गुजरात पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवानों की मौत, पंजाब पुलिस का ASI घायल

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंजाब पुलिस के एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भारतमाला रोड पर हुआ, जहां गुजरात पुलिस की बोलेरो किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।

पुलिस को मौके से एक पंजाब नंबर की प्लेट मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इसी वाहन से टक्कर हुई होगी। फिलहाल, हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

तड़के सुबह हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही डबवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुजरात पुलिस को जानकारी देकर शवों को मॉर्च्युरी में भेजा। वहीं, घायल ASI को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सदर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है। साथ ही, गुजरात और पंजाब पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

जांच के सिलसिले में पंजाब आई थी गुजरात पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुजरात पुलिस किसी मामले की जांच के लिए पंजाब आई थी। वे सुबह करीब 4 बजे पंजाब पहुंचे और पंजाब पुलिस के ASI जेपी सोलंकी को अपने साथ लिया।

इसके बाद गुजरात पुलिस की टीम जब सिरसा के डबवाली क्षेत्र में भारतमाला रोड पर पहुंची, तो उनकी महिंद्रा बोलेरो (GJ18JB7819) एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ड्राइवर की मौके पर ही मौत, एयरबैग भी नहीं खुले

इस दुर्घटना में बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के आगे और पीछे के हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे में घायल ASI सोलंकी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पीछे बैठे दो अन्य पुलिसकर्मियों की भी जान चली गई। पुलिस ने पाया कि गाड़ी के एयरबैग भी नहीं खुले, जिससे टक्कर के दौरान नुकसान और बढ़ गया।

मृतकों की पहचान हुई, पंजाब पुलिस का ASI गंभीर

इस हादसे में गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

  1. प्रकाशभाई (यूएचसी, अहमदाबाद सिटी)
  2. जयेंद्र सिंह (पीएसआई, सूरत सिटी)
  3. सुनील कुमार (एपीओ, अहमदाबाद सिटी)

घायल पंजाब पुलिस के ASI जेपी सोलंकी को गंभीर हालत में बठिंडा रेफर किया गया है।

हरियाणा-पंजाब और गुजरात पुलिस की संयुक्त जांच

डबवाली पुलिस ने मामले की जानकारी गुजरात और पंजाब पुलिस को दे दी है। पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।अब तीनों राज्यों की पुलिस मिलकर इस घटना की जांच कर रही है, ताकि हादसे की सही वजह का पता लगाया जा सके।

अन्य खबरें