नेशनल ब्रेकिंग: दिल्ली से सटे गुरुग्राम की एक सोसायटी में जापानी महिला की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की पहचान 34 वर्षीय मडोको थामानो के रूप में हुई है, जो जापान की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि महिला अपने 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से गिर गईं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
पिछले साल से गुरुग्राम में रह रही थी महिला
सेक्टर 53 थाने के एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि मडोको थामानो पिछले साल सितंबर में अपने पति और दो बच्चों के साथ गुरुग्राम आई थीं। वो एक प्रतिष्ठित सोसायटी में रह रही थीं। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब पुलिस को महिला का खून से सना शव जमीन पर मिला।
दूतावास को दी गई सूचना
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। इस मामले की जानकारी जापानी दूतावास को भी दे दी गई है।
गुरुग्राम में लगातार बढ़ रही रहस्यमयी घटनाएं
गुरुग्राम में पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी जनवरी में सेक्टर-5 में एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई थी। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था।
मानेसर में भी हुई थी संदिग्ध मौत
पिछले महीने मानेसर के एक होटल में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। दोनों की गोली लगने से मौत हुई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया था।