Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा विधानसभा बजट सत्र: सीएम सैनी बोले- वक्फ बोर्ड की जमीनों की...

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: सीएम सैनी बोले- वक्फ बोर्ड की जमीनों की होगी जांच, कांग्रेस ने शिक्षा और रोजगार पर उठाए सवाल

नेशनल ब्रेकिंग: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन भी चर्चा और हंगामे से भरा रहा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वक्फ बोर्ड से जुड़ी विवादित जमीनों की जांच के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की। वहीं, विपक्ष ने शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी, नशे और विदेश भेजने के मामलों को लेकर सरकार को घेरा। सदन के भीतर कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद कुछ कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट भी कर दिया।

वक्फ बोर्ड जमीन मामले की होगी जांच

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदन में पीर बोधी तालाब विवाद पर बयान देते हुए बताया कि मंडल आयुक्त रोहतक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें करनाल के मंडलायुक्त भी शामिल होंगे। यह कमेटी पूरे प्रदेश में शामलात भूमि के वक्फ बोर्ड में दर्ज होने की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाउस कमेटी के गठन की मांग की, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी।

शिक्षा व्यवस्था पर कांग्रेस का हमला: नकल की मजबूरी क्यों?

कांग्रेस विधायक मामन खान ने प्रदेश में स्कूली शिक्षा की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “मेवात में साढ़े चार हजार शिक्षकों की कमी है, जिससे सिलेबस पूरा नहीं हो पाता और बच्चे नकल करने को मजबूर हैं।”

विधायक शैली चौधरी ने युवाओं में बढ़ते नशे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “हथियार और नशे का जाल बच्चों के हाथों में पहुंच रहा है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही।”

हरियाणा से विदेश जाने वाले युवाओं पर सरकार का नया कानून

कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल खैरवाल ने ‘डंकी रूट’ के जरिए विदेश भेजने और डिपोर्ट किए जाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई है।

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि “हरियाणा ट्रैवल एजेंट विनियमन अधिनियम 2025” तैयार किया गया है, जिसे इसी सत्र में सदन में पेश किया जाएगा। सरकार युवाओं को विदेश भेजने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त नियम लागू करने जा रही है।

सदन में बीजेपी की निकाय चुनावी जीत की गूंज

हरियाणा में हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि “दस में से नौ मेयर पदों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, जो जनता के विश्वास का प्रमाण है।” बीजेपी विधायकों ने इस पर सदन में ताली बजाकर खुशी जाहिर की।

सीएम सैनी 17 मार्च को पेश करेंगे पहला बजट

हरियाणा सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 17 मार्च को पेश किया जाएगा। बतौर वित्तमंत्री सीएम नायब सैनी का यह पहला बजट होगा और इसके 1.95 लाख करोड़ रुपये का होने की संभावना है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. वक्फ बोर्ड की जमीन जांच: हरियाणा के CM नायब सैनी ने विधानसभा में ऐलान किया कि वक्फ बोर्ड में दर्ज जमीनों की जांच के लिए मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।
  2. कांग्रेस का हंगामा: कांग्रेस विधायकों ने स्कूलों में नकल को लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए, 4500 शिक्षकों की कमी पर चिंता जताई और सदन से वॉकआउट किया।
  3. गवर्नर अभिभाषण पर विवाद: INLD विधायक अर्जुन चौटाला ने गवर्नर अभिभाषण में झूठे दावे होने का आरोप लगाया, जिस पर स्पीकर ने आपत्ति जताई।
  4. निकाय चुनाव में BJP की जीत: विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायकों ने निकाय चुनाव में जीत पर ताली बजाकर जश्न मनाया।
  5. 17 मार्च को बजट पेश करेंगे CM: CM नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्तमंत्री पहला बजट पेश करेंगे, जो करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है।

अन्य खबरें