Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यअमेरिका में हरियाणा के युवक की संदिग्ध मौत, परिवार सदमे में—सरकार से...

अमेरिका में हरियाणा के युवक की संदिग्ध मौत, परिवार सदमे में—सरकार से शव लाने की गुहार

हरियाणा के कैथल जिले के गांव बुच्ची के एक युवक की अमेरिका में अचानक मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम पसर गया है। मृतक का शव न्यू मैक्सिको में रखा गया है। बताया जा रहा है कि वह वहां ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी उसके साथियों ने परिवार को दी। युवक तीन बेटियों का पिता था और उसकी असमय मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं।

सवा एकड़ जमीन बेचकर अमेरिका गया था युवक

गांव बुच्ची का रहने वाला राहुल करीब दो साल पहले अमेरिका गया था। बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के कारण उसके पिता गुलाब सिंह ने सवा एकड़ जमीन बेचकर उसे अमेरिका भेजा था, ताकि वह वहां नौकरी करके परिवार की हालत सुधार सके। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दो साल के भीतर ही यह दुखद घटना घट गई, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।

परिवार ने सरकार से शव भारत लाने की अपील की

राहुल की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। छह साल पहले उसकी शादी हुई थी और अब वह अपनी तीन बेटियों को अनाथ छोड़ गया है। परिवार ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से हो सके।

गांव में शोक, आर्थिक मदद की दरकार

राहुल के माता-पिता के लिए यह गहरा आघात है, क्योंकि परिवार की सारी उम्मीदें उसी पर टिकी थीं। गांव के लोगों ने भी सरकार से मांग की है कि युवक का शव भारत लाने की प्रक्रिया में सहायता दी जाए। परिजनों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिससे वे अपने दम पर शव को मंगाने में असमर्थ हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से भी मदद की अपील की है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. हरियाणा के कैथल जिले के गांव बुच्ची के युवक की अमेरिका के न्यू मैक्सिको में संदिग्ध मौत हो गई।
  2. मृतक राहुल ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्यरत था और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
  3. राहुल की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है, उसकी तीन बेटियां अनाथ हो गई हैं।
  4. आर्थिक तंगी के चलते पिता ने जमीन बेचकर राहुल को अमेरिका भेजा था, ताकि वह परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सके।
  5. परिवार और गांव वालों ने भारत सरकार से अपील की है कि शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
अन्य खबरें