Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानIIFA 2025 को लेकर राजस्थान में सियासी भूचाल: माधुरी दीक्षित पर बयान...

IIFA 2025 को लेकर राजस्थान में सियासी भूचाल: माधुरी दीक्षित पर बयान से कांग्रेस-बीजेपी में बढ़ा तनाव

नेशनल ब्रेकिंग: राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुए IIFA 2025 समारोह को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर से फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ‘सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस’ कहे जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने जूली के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब जूली ने IIFA में बड़े सितारों की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए माधुरी दीक्षित पर टिप्पणी की।

जूली का बयान और विवाद की शुरुआत

टीकाराम जूली ने विधानसभा में IIFA 2025 के आयोजन पर तंज कसते हुए कहा, “जयपुर में IIFA में कौन-सा बड़ा नाम आया? शाहरुख खान के अलावा तो सब सेकेंड ग्रेड के एक्टर्स आए थे। फर्स्ट ग्रेड वाला तो कोई नहीं आया। माधुरी दीक्षित आजकल सेकेंड में ही हैं। गया समय माधुरी जी का। ‘दिल’ और ‘बेटा’ फिल्म के समय माधुरी दीक्षित थीं। बड़े स्टार तो आए ही नहीं, अमिताभ बच्चन नहीं आए तो क्या आया?” जूली के इस बयान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया।

बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जूली पर पलटवार करते हुए कहा, “फिल्मी सितारों की ग्रेडिंग करना टीकाराम जूली का अधिकार नहीं है। उन्हें A-ग्रेड, B-ग्रेड कहने का हक नहीं। हम अपना काम संभाल लें तो काफी है। फिल्मी सितारों पर अप्रिय टिप्पणी से बचना चाहिए। जूली ही बता सकते हैं कि वह ग्रेडिंग कैसे करते हैं। कांग्रेस का यह रवैया उनकी संस्कृति विरोधी सोच को दर्शाता है।”

प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा, “सभी कलाकारों का सम्मान होना चाहिए। कला की इज्जत करनी चाहिए। एक महिला कलाकार के लिए ऐसी बात कहना निंदनीय है। कांग्रेस नेता को यह शोभा नहीं देता।”

वहीं, जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा, “ऐसा कहना बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस कला और संस्कृति का अपमान कर रही है। जयपुर में IIFA जैसा भव्य आयोजन हुआ, लेकिन कांग्रेस लगातार बयानबाजी कर रही है।”

IIFA 2025 का भव्य आयोजन

जयपुर में 8-9 मार्च को आयोजित IIFA 2025 का पहला चरण इसकी रजत जयंती का हिस्सा था। यह आयोजन भारतीय सिनेमा के 25 साल के गौरव को सेलिब्रेट करने के लिए था। जयपुर में शुरू हुआ यह उत्सव पूरे साल भारत के विभिन्न शहरों में तीन भव्य समारोहों के साथ जारी रहेगा और अंत में लंदन में समाप्त होगा, जहां 25 साल पहले IIFA की शुरुआत हुई थी। इस समारोह में माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की और अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कांग्रेस का तंज और बीजेपी का जवाब

जूली ने IIFA में बड़े सितारों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में राठौड़ ने कहा, “हमें नहीं पता कि जूली किसे बड़ा और किसे छोटा मानते हैं। यह उनकी अपनी सोच है।” बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने का मौका था, जिसे कांग्रेस नकारात्मक बयानों से कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

सियासी घमासान जारी

जूली के बयान के बाद यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। जहां बीजेपी इसे कला और महिला सम्मान से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोल रही है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि उनकी आलोचना IIFA के आयोजन में कथित अनियमितताओं पर थी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. जयपुर में आयोजित IIFA 2025 इवेंट ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी टकराव को जन्म दिया, जिसकी वजह विपक्षी नेता टीकाराम जूली के बयान बने।
  2. जूली ने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ‘सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस’ कहा, जिस पर बीजेपी नेताओं, जैसे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
  3. बीजेपी नेताओं ने जूली के इस बयान को कलाकारों के प्रति असम्मानजनक बताते हुए कांग्रेस पर सांस्कृतिक अपमान करने का आरोप लगाया।
  4. IIFA 2025 के आयोजन ने अपनी सिल्वर जुबली को भव्य अंदाज में मनाया, जिसमें शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
  5. इस राजनीतिक बहस में बीजेपी ने इस इवेंट के सांस्कृतिक महत्व को उजागर किया, जबकि कांग्रेस ने बड़े सितारों की अनुपस्थिति और प्रबंधन में कथित अनियमितताओं पर सवाल उठाए।
अन्य खबरें