Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजभारत-अमेरिका टैरिफ विवाद पर सरकार का बयान, रेसिप्रोकल टैक्स को लेकर दोनों...

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद पर सरकार का बयान, रेसिप्रोकल टैक्स को लेकर दोनों देशों में चर्चा जारी

नेशनल ब्रेकिंग. भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर हाल ही में एक अहम बयान सामने आया है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने संसद में बताया कि फिलहाल अमेरिका ने भारत पर कोई रेसिप्रोकल टैरिफ टैक्स नहीं लगाया है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों देश एक नए व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, जिससे इंपोर्ट ड्यूटी और टैरिफ में कटौती के साथ व्यापारिक आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा।

2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने की योजना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत टैरिफ में कटौती के लिए तैयार हो गया है। उन्होंने कहा था कि अमेरिका से ज्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों पर 2 अप्रैल 2025 से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दिए जाएंगे। ट्रंप ने खासतौर पर भारत का जिक्र करते हुए कहा, “भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है।” 13 फरवरी 2025 को अमेरिका ने पारस्परिक व्यापार और टैरिफ से संबंधित एक ज्ञापन जारी किया था। इस ज्ञापन के तहत अमेरिकी वाणिज्य सचिव और व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) को यह जांच करने का निर्देश दिया गया कि क्या अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों की नीतियों से अमेरिका को कोई नुकसान हो रहा है।

व्यापारिक संबंध मजबूत करने की कवायद

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर बड़े फैसले लिए गए। दोनों देशों ने 2030 तक आपसी व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा, 2025 के अंत तक एक औपचारिक व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी करने की योजना बनाई गई है। जितिन प्रसाद ने बताया कि भारतीय कंपनियां नए बाजारों की तलाश कर रही हैं और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार संतुलन का आंकड़ा

2023 में भारत और अमेरिका के बीच कुल 190.08 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ। भारत ने अमेरिका को 83.77 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जबकि 40.12 बिलियन डॉलर का आयात किया। इस तरह भारत को 43.65 बिलियन डॉलर का व्यापारिक अधिशेष प्राप्त हुआ। यह आंकड़े बताते हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में निरंतर वृद्धि हो रही है।

अन्य खबरें