भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंतिम लीग मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी वनडे इवेंट में न्यूजीलैंड ने भारत पर बढ़त बनाई है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है. आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था, जिससे यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
नेशनल ब्रेकिंग: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है. यह मुकाबला रविवार, 2 मार्च को दुबई में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें ग्रुप ए में टॉप पर रहना चाहेंगी, जिससे उन्हें ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल में भिड़ने का मौका मिलेगा. इससे पहले हम आपको आईसीसी वनडे इवेंट में भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं.
भारत-न्यूजीलैंड आईसीसी वनडे इवेंट हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के आईसीसी वनडे इवेंट के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड भारत पर थोड़ा हावी है. दोनों टीमों के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप में कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 5 और न्यूजीलैंड ने भी 5 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 मैच खेला गया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. अब तक आईसीसी वनडे इवेंट में कुल 12 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 5 भारत ने और 6 न्यूजीलैंड ने जीते हैं. ऐसे में इस बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी
भारत-न्यूजीलैंड के वनडे हेड टू हेड आंकड़े वनडे फॉर्मेट में भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी है. दोनों टीमों ने अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है. भारत ने अपने पिछले 5 वनडे मुकाबलों में न्यूजीलैंड को हराया है, जिससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी मजबूत है.
भारत-न्यूजीलैंड का आखिरी मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच 15 नवंबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर सिमट गई और भारत ने 70 रनों से यह मुकाबला जीत लिया.