Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजIMD का बड़ा अलर्ट: 20 से ज्यादा राज्यों में बारिश और तूफान...

IMD का बड़ा अलर्ट: 20 से ज्यादा राज्यों में बारिश और तूफान की संभावना, राजस्थान में गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तर-पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में बुधवार शाम से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भीषण गर्मी के बाद अब बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ राहत तो मिली है, लेकिन आंधी-तूफान और बिजली गिरने जैसी घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर और अन्य जिलों में गुरुवार सुबह से तेज बारिश के साथ ओले गिरने की खबरें सामने आई हैं।

झारखंड समेत पूर्वी राज्यों में भी अलर्ट

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। झारखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी मौसम विभाग ने बिजली, तेज हवा और बारिश का अनुमान जताया है।

मध्यप्रदेश में रहेगा लू का असर

पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में तापमान में गिरावट और बारिश के आसार हैं। जयपुर, सीकर और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर और उज्जैन संभाग में लू का अलर्ट जारी है और हीटवेव की संभावना बनी हुई है।

गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान स्थिर, दो दिन बाद मिल सकती है राहत

गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2-4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है। आंध्रप्रदेश, केरल और तमिलनाडु में भी अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 20 से ज्यादा राज्यों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। आम लोगों से कहा गया है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में ना निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 20 से अधिक राज्यों के लिए आंधी-तूफान और बारिश का चेतावनी भरा अलर्ट जारी किया है।
  • उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं।
  • बिहार में बीते 24 घंटों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।
  • राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में हीटवेव का खतरा बना हुआ है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई गई है।
  • अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन फिर 4 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट संभव है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद है।
अन्य खबरें