नेशनल ब्रेकिंग: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। ओपनिंग मैच मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन शुरुआती मैचों में कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने टीमों के संतुलन को चुनौती दी है।
मयंक यादव पहले हाफ से बाहर, कमर की चोट बनी वजह
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। ESPN Cricinfo के अनुसार, मयंक कमर की चोट से उबर रहे हैं और हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू की है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू के बाद उन्हें यह चोट लगी थी, जिससे उनकी वापसी में देरी हुई।
LSG के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि उन्होंने मयंक को मेगा नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। IPL 2024 में मयंक ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था, जहां वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकते नजर आए थे।
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सस्पेंस, अप्रैल में हो सकती है एंट्री
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वर्तमान में वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, बुमराह अप्रैल की शुरुआत में फिट होकर टीम से जुड़ सकते हैं। मुंबई इंडियंस को 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स, 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। उम्मीद है कि बुमराह 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में वापसी करेंगे।
हार्दिक पंड्या पर लगा बैन, पहला मैच मिस करेंगे
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। IPL 2024 में स्लो ओवर रेट के कारण उन पर एक मैच का बैन लगा है। स्लो ओवर रेट के नियमों के तहत, तीसरी बार उल्लंघन करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का निलंबन लगाया जाता है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
LSG के नए कप्तान ऋषभ पंत करेंगे कमान संभालने की तैयारी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन के लिए ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया है। 24 मार्च को टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपना पहला मैच खेलेगी। IPL 2025 का पहला हाफ बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण चुनौतीपूर्ण होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें इस मौके को भुनाकर अपना दबदबा बनाती हैं।