Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजजयपुर एयरपोर्ट पर 70 लाख के सोने की तस्करी, प्राइवेट पार्ट में...

जयपुर एयरपोर्ट पर 70 लाख के सोने की तस्करी, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया यात्री गिरफ्तार

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोल्ड तस्करी का मामला सामने आया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने गुरुवार सुबह एक यात्री को गिरफ्तार किया, जो अपने प्राइवेट पार्ट में गोल्ड पेस्ट छुपाकर लाया था। इस सोने की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

रियाद से जयपुर आई फ्लाइट में छुपा था तस्कर

डीआरआई को पहले ही जानकारी मिल चुकी थी कि एयर अरेबिया की फ्लाइट से एक यात्री सोने की तस्करी कर रहा है। जैसे ही सऊदी अरब की राजधानी रियाद से आई फ्लाइट के गेट खुले, एजेंसी की टीम अलर्ट हो गई। डीबोर्डिंग के दौरान संदिग्ध यात्री की पहचान कर उसे कस्टम जांच के लिए रोका गया।

शक के आधार पर हुई जांच, एक्स-रे में हुआ खुलासा

कस्टम जांच में यात्री के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, लेकिन उसके हावभाव देखकर अधिकारियों को संदेह हुआ। इसके बाद कोर्ट की अनुमति से यात्री का एक्स-रे किया गया, जिसमें गोल्ड पेस्ट छुपाए जाने का खुलासा हुआ। जब्त किए गए सोने की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार हुआ तस्करी का मास्टरमाइंड

पूछताछ के दौरान यात्री ने गोल्ड तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया का नाम बताया, जो उसी के साथ रियाद से आया था। डीआरआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजय फगेड़िया को भी गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में तस्करी से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रहे तस्करी के मामले

जयपुर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी गोल्ड तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने कई यात्रियों को तस्करी करते पकड़ा है, जिनमें से अधिकतर तस्कर गोल्ड पेस्ट या कैप्सूल के जरिए तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसियां अब इन मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 70 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का खुलासा हुआ, जब एक यात्री के प्राइवेट पार्ट से गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया।
  • डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने गुरुवार सुबह एयर अरेबिया फ्लाइट से आए यात्री को पकड़ा, जिसके पास से सोना मिला।
  • यात्री से पूछताछ में तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया का नाम सामने आया, जो उसी के साथ रियाद से आया था और गिरफ्तार कर लिया गया।
  • कोर्ट की अनुमति के बाद एक्स-रे किया गया, जिसमें सोने की मौजूदगी का खुलासा हुआ, जिसका कुल वजन और मूल्य 70 लाख रुपये था।
  • जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और DRI समेत कस्टम एजेंसियां इन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
अन्य खबरें