Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजआतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज को अंतिम विदाई देने...

आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज को अंतिम विदाई देने पहुंचे लोग, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी का शव उनके घर पहुंच गया है। जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नीरज की मौत के बाद न केवल उनके घर में बल्कि पूरे जयपुर में शोक छाया है। 

नीरज का अंतिम संस्कार गुरुवार सवेरे झालाना स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और नीरज के घर के बाहर लगभग 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

राज्यपाल और सीएम पहुंचे श्रद्धांजलि देने

नीरज के घर श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आसपास का पूरा इलाका बंद है और लोग उनके घर के बाहर जमा है। अंतिम संस्कार से पूर्व राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नीरज के घर पर श्रद्धांजलि दी।

इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यहां पहुंचे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्यमंत्री जोराराम कुमावत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने भी नीरज को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले बुधवार की रात 8:15 बजे फ्लाइट से नीरज का शव जयपुर पहुंचा। परिजनों और प्रशासन की मौजूदगी में शव को सीधे मालवीय नगर स्थित आवास ले जाया गया। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से उनकी मां ज्योति बार-बार बेसुध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मेरे बेटे को न्याय दिलाना चाहती है तो आतंकवादियों को ऑन द स्पॉट गोली मारे।

पत्नी आयुषी ने भाई को दी थी सूचना

पहलगाम में हमले के समय नीरज की पत्नी आयुषी भी उनके साथ थीं। आयुषी ने ही हमले के तुरंत बाद अपने जेठ किशोर उधवानी को फोन कर कहा था— “नीरज को गोली लग गई है।” यह सुनते ही किशोर और उनकी पत्नी शुभि, तुरंत जयपुर से कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे एक “कायरतापूर्ण आतंकी हमला” बताया और कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देगी।

वापस दुबई जाना था, उससे पहले कश्मीर घूमने का प्लान बनाया

जयपुर के रहने वाले सीए नीरज उधवानी की जिंदगी उस वक्त थम गई जब वो कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपनी पत्नी के साथ सैर कर रहे थे। दुबई में रहने वाले नीरज हाल ही में भारत लौटे थे, अपने किसी करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए। शादी निपटाने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से शिमला होते हुए अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था। उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी।

21 अप्रैल को दोनों श्रीनगर पहुंचे और अगली सुबह पहलगाम के लिए रवाना हुए।  22 अप्रैल को यही जगह उनकी जिंदगी की आखिरी मंज़िल साबित हुई। आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा, पत्नी को किनारे किया और फिर नीरज को गोली मार दी।

परिवार को जब 22 अप्रैल की शाम ये भयावह खबर मिली, जयपुर में मातम छा गया। मंगलवार को हुए इस हमले के बाद से ही प्रशासन और परिवार के बीच संपर्क बना रहा।

अन्य खबरें