Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानतेज रफ्तार SUV का कहर: नशे में धुत ड्राइवर ने 9 को...

तेज रफ्तार SUV का कहर: नशे में धुत ड्राइवर ने 9 को कुचला, महिला समेत दो की मौत, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की व्यस्त सड़कों पर सोमवार की रात तेज रफ्तार SUV कार ने नौ लोगाें को कुचल दिया, जिसमें से दो की मौत हो गई। हादसा रात करीब दस बजे नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास हुआ। आरोपी ड्राइवर ने सबसे पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। इस दौरान पास ही थाने के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर उस्मान को गिरफ्तार कर लिया। वह वीकेआई एरिया का रहने वाला है और एक फैक्ट्री का मालिक है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की हालत में थे। उसने पहले एमआई रोड पर और फिर शहर की तंग गलियों में गाड़ी को तेज रफ्तार से भगया। इस दौरान उसने राह चलते पैदल यात्रियों और दोपहिया सवारों समेत कुल 9 लोगों को कुचल दिया। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह और भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

2 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

हादसा इतना भयावह था कि 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य सात घायल SMS अस्पताल में भर्ती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह जिसे भी छूती, उसे सीधे जमीन पर पटक देती।

CCTV फुटेज से सामने आई पूरी वारदात

RJ14UJ6504 नंबर की सफेद अल्कजार कार की ये पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार किस तरह से फुटपाथ और सड़क पर चल रहे लोगों को बेरहमी से रौंदती चली जाती है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी फैक्ट्री मालिक की कार से मिली पहचान

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम उस्मान है, जो जयपुर के VKI इलाके में लोहे के बेड की फैक्ट्री चलाता है। जिस कार से हादसा हुआ, वह उसकी फैक्ट्री के नाम पर रजिस्टर थी। इसी सुराग से पुलिस कुछ ही समय में उस तक पहुंच गई। आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है और शराब के नशे की पुष्टि हो चुकी है।

पूर्व सीएम ने जताया दुख

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “जयपुर में नशे में चूर कार ड्राइवर ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया, यह घटना हृदय विदारक है। अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • जयपुर के व्यस्त इलाके में 7 अप्रैल 2025 की रात 9:54 बजे एक नशे में धुत फैक्ट्री मालिक उस्मान ने तेज रफ्तार SUV से 9 लोगों को रौंद डाला।
  • RJ14UJ6504 नंबर की सफेद अल्कजार कार 7 किलोमीटर तक बेकाबू रफ्तार में दौड़ी, जिससे 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई।
  • CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद हुई, जिससे पुलिस ने आरोपी को तुरंत पहचानकर गिरफ्तार कर लिया।
  • आरोपी जयपुर के VKI क्षेत्र में लोहे के बेड की फैक्ट्री चलाता है, और कार उसी के नाम से रजिस्टर्ड थी। हादसे के वक्त वह शराब के नशे में था।
  • इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हालात का जायजा लिया, जबकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सख्त कार्रवाई की मांग की।
अन्य खबरें