Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और अखनूर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और अखनूर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर किए, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने चत्रू क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। इलाके में सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी पहले से थी, जिसने हालात को तुरंत नियंत्रण में लिया।

इस ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर भी शामिल है। फिलहाल तीनों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। ऑपरेशन शुक्रवार देर रात तक चलता रहा और अब भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू जिले के अखनूर में भी चला आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन

किश्तवाड़ की मुठभेड़ के कुछ ही घंटे बाद जम्मू जिले के अखनूर में भी आतंकी गतिविधि की खबर सामने आई। यहां केरी बट्टल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच देर रात से मुठभेड़ जारी है। सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों तक पहुंचाने की अपील भी की गई है।

9 अप्रैल को शुरू हुई थी संदिग्ध गतिविधियों की जांच

किश्तवाड़ के चत्रू जंगल क्षेत्र में 9 अप्रैल को पहली बार संदिग्ध हलचल देखी गई थी। इसके बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी थी। यही सुराग शुक्रवार को मुठभेड़ की बड़ी कार्रवाई में तब्दील हुआ।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 आतंकी मारे गए हैं।
  • मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर भी शामिल बताया जा रहा है, जिसकी पहचान की जा रही है।
  • इसी रात जम्मू जिले के अखनूर के केरी बट्टल इलाके में दूसरी मुठभेड़ शुरू हुई, जहां ऑपरेशन अब भी जारी है।
  • 9 अप्रैल को चत्रू जंगल में संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ाई, जिससे मुठभेड़ की नींव पड़ी।
  • इससे पहले 1 से 5 अप्रैल के बीच LOC पर भी घुसपैठ की कोशिशों को सेना ने नाकाम किया, जिसमें कई पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए।
अन्य खबरें