Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकल जारी होगा JEE Main Final Result, एक्स पर NTA ने दी...

कल जारी होगा JEE Main Final Result, एक्स पर NTA ने दी जानकारी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 के अप्रैल सत्र का फाइनल परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक सूचना साझा करते हुए यह जानकारी दी।

पहले अनुमान था कि परिणाम 17 अप्रैल को घोषित किया जाएगा, लेकिन अंतिम समय में बदलाव किया गया। गुरुवार को फाइनल आंसर की जारी की गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में उसे वेबसाइट से हटा लिया गया, जिससे छात्रों और अभिभावकों की बेचैनी और बढ़ गई।

एनटीए ने एक्स पर पोस्ट कर दी नई तारीख की जानकारी

शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे, NTA ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि जेईई-मेन अप्रैल सत्र का परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अभ्यर्थी नियमित रूप से NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें।

आज दोपहर 2 बजे फिर से जारी होगी फाइनल आंसर की

फाइनल आंसर की को लेकर भी काफी उथल-पुथल देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, 11 प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव किया गया था, जिनमें से एक प्रश्न को ड्रॉप भी कर दिया गया। इस बदलाव पर कई छात्रों और अभिभावकों ने आपत्ति जताई, जिसके चलते NTA ने गुरुवार को जारी की गई फाइनल आंसर की को वेबसाइट से हटा लिया।

अब NTA ने बताया है कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे दोबारा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर All India Rank और जेईई-एडवांस की पात्रता तय की जाएगी।

स्कोर कार्ड में ये जानकारियां होंगी शामिल

  • एप्लीकेशन नंबर
  • जन्मतिथि
  • परीक्षा सत्र
  • पेपर का प्रकार
  • प्राप्तांक (Marks Obtained)
  • पर्सेंटाइल स्कोर
  • क्वालिफाइंग स्टेटस

इतिहास में पहली बार 15 लाख से अधिक छात्र हुए शामिल

इस साल जेईई-मेन परीक्षा ने नया रिकॉर्ड बनाया। BE-B.Tech पाठ्यक्रम के लिए आयोजित परीक्षा को 19 पारियों में आयोजित किया गया, जिसमें 15 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया – जो कि जेईई इतिहास में पहली बार हुआ है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • जेईई मेन अप्रैल 2025 सत्र का परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा, जिसकी पुष्टि एनटीए ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर की है।
  • यह परिणाम पहले 17 अप्रैल को आने की उम्मीद थी, लेकिन फाइनल आंसर की में संशोधन के चलते इसमें देरी हुई।
  • फाइनल आंसर की को वेबसाइट से हटा लिया गया था, जिसे अब 19 अप्रैल दोपहर 2 बजे फिर से जारी किया जाएगा।
  • इसी अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ऑल इंडिया रैंक और जेईई एडवांस्ड की पात्रता घोषित की जाएगी।
  • इस बार जेईई परीक्षा 19 शिफ्ट्स में आयोजित की गई और 15 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जो अब तक का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन है।
अन्य खबरें