जोधपुर में अवैध बजरी खनन और होली के दिन अफीम पार्टी में शामिल होने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने सख्त कार्रवाई की है। मामले में 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि अफीम पार्टी में शामिल दो कांस्टेबलों को निलंबित किया गया है।
अवैध बजरी खनन: 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
अवैध बजरी खनन मामले में कार्रवाई करते हुए बिलाड़ा उपाधीक्षक कार्यालय, भोपालगढ़ और कापरड़ा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
बिलाड़ा थाने में तैनात ASI पूनाराम, हेड कांस्टेबल लखपतराम, राजेश, कांस्टेबल महेंद्र और संजय को कार्रवाई के दायरे में लाया गया है।
बिलाड़ा DSP कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल शैतानाराम और कांस्टेबल रिछपाल सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
भोपालगढ थाना के ASI समयराम और कापरडा थाना के कांस्टेबल गणेशराम, श्याम सिंह और बाबूलाल को भी लाइन हाजिर किया गया है।
मामले की जांच DSP एससी/एसटी सेल शंकरलाल कर रहे हैं।
अफीम पार्टी: दो कांस्टेबल सस्पेंड
जोधपुर ग्रामीण के कापरड़ा गांव में होली के दिन एक अफीम पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कापरड़ा थाने के दो कांस्टेबल अफीम का सेवन करते नजर आए।
वीडियो के वायरल होते ही SP राममूर्ति जोशी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल पांचाराम और संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया।
निष्पक्ष जांच के लिए पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
SP राममूर्ति जोशी ने कहा कि जांच पूरी होने तक सभी पुलिसकर्मी ग्रामीण पुलिस लाइन में ही तैनात रहेंगे। अफीम पार्टी में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
क्या है अफीम मनुहार कार्यक्रम?
कापरड़ा गांव में होली के अवसर पर आयोजित अफीम मनुहार कार्यक्रम में कापरड़ा थाने के पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी अफीम का सेवन करते नजर आए। मामले में सख्त रुख अपनाते हुए SP ने त्वरित कार्रवाई की और मामले की जांच जारी है।